Quiz: कौन सा राज्य है जिसको एशिया के अंडे का कटोरा कहा जाता है?

Quiz: आज आपके लिए लेकर आए कुछ नए सवाल, जो आपक भविष्य में आपके काम आ सकते हैं. क्या आप जानतो हैं कि हमारे देश में एक राज्य अंडे का कटोरा कहा जाता है.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • मृत महासागर में एक भी मछली नहीं होती है

General Knowledge Test: दुनिया भर में जनरल नॉलेज कॉमन सब्जेक्ट होता है. इसमें कुछ ऐसे सवाल होते हैं जिनके बारे में हमें जानना बहुत ज़रुरी होता है. किसी की प्रतियोगिता में जनरल नॉलेज के सवाल ही पूछे जाते हैं. आज ऐसे ही कुछ सवाल आपके लिए लेकर आये हैं, जो भविष्य में आपके काम आ सकते हैं, और आपकी नौकरी में भी आपकी मदद कर सकते हैं.

सवाल - 5G सर्विस किस देश ने सबसे पहले लॉन्च की है?
जवाब - साउथ कोरिया ने 5G सर्विस सबसे पहले लॉन्च की है.

सवाल - सौर्य मंडल का जन्मदाता कौन है?
जवाब - सौर्य मंडल का जन्मदाता सूरज को कहा जाता है.

सवाल - कौन सा राज्य है जिसको एशिया के अंडे का कटोरा कहा जाता है?
जवाब - भारत के आंध्र प्रदेश को एशिया का अंडे का कटोरा कहा जाता है.

सवाल - भारत की सबसे पुरानी नदी का मान क्या है?
जवाब - भारत की सबसे पुरानी नदी नर्मदा नदी है.

सवाल - सात टापुओं का नगर कौन सा है?
जवाब - 'सात टापुओं का नगर' मुम्बई को कहा जाता है.

सवाल - किस देश में हरे रंग का सूरज निकलता है?
जवाब - नॉर्वे में सूरज का रंग हरा निकलता है.

सवाल - ऐसी कौन सी चीज है जो लड़की का नाम भी होता है और गहना भी होता है?
जवाब - पायल ही वो गहना है जो लड़की का नाम भी है और गहना भी है.

सवाल - भारत का राष्ट्रीय रंग कौन सा है?
जवाब - केसरिया भारत का राष्ट्रीय रंग है.

सवाल - भारत की सबसे पवित्र नदी कौन सी मानी जाती है?
जवाब - भारत की सबसे पवित्र नदी गंगा नदी को मना जाता है.

सवाल - कौन सा ऐसा सागर है जिसमें एक भी मछली नहीं है?
जवाब - मृत महासागर में एक भी मछली नहीं है.

calender
21 August 2023, 12:47 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो