score Card

रेलवे ग्रुप-D भर्ती परीक्षा के लिए नई तारीखों का हुआ ऐलान, जानें कैसा होगा परीक्षा पैटर्न

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा सीबीटी-1 की नई तारीखों की घोषणा कर दी है. जानकारी के अनुसार, यह परीक्षा अब 27 नवंबर 2025 से 16 जनवरी 2026 के बीच कराई जाएगी. बोर्ड ने बताया है कि उम्मीदवारों को एग्जाम सिटी और परीक्षा तिथि से संबंधित जानकारी 19 नवंबर 2025 तक जारी कर दी जाएगी.

Anuj Kumar
Edited By: Anuj Kumar

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा सीबीटी-1 की नई तारीखों की घोषणा कर दी है. जानकारी के अनुसार. यह परीक्षा अब 27 नवंबर 2025 से 16 जनवरी 2026 के बीच कराई जाएगी. बोर्ड ने बताया है कि उम्मीदवारों एग्जाम सिटी और परीक्षा तिथि से संबंधित जानकारी 19 नवंबर 2025 तक जारी कर दी जाएगी. इसके साथ ही SC और ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यात्रा सुविधा (ट्रैवलिंग अथॉरिटी) भी उपलब्ध कराई जाएगी. परीक्षार्थी अपनी परीक्षा तिथि से चार दिन पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

नई तारीखों का ऐलान

गौरतलब है कि यह परीक्षा पहले 17 नवंबर 2025 से शुरू होनी थी, लेकिन भर्ती प्रक्रिया से जुड़ा एक मामला अदालत में विचाराधीन होने के कारण इसे आगे बढ़ाना पड़ा. अब नई तारीखों के साथ परीक्षा दोबारा निर्धारित की गई है. परीक्षा के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बार आधार-लिंक्ड बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन लागू किया जाएगा.

उम्मीदवारों को क्या सलाह दी

इसलिए उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड या ई-वेरिफाइड आधार का प्रिंट साथ लाना अनिवार्य होगा. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आधार वेरिफिकेशन पूरा नहीं किया है, उन्हें सलाह दी गई है कि वे जल्द से जल्द rrbapply.gov.in पर लॉग इन करके अपनी पहचान की पुष्टि कर लें. ऐसा न करने पर परीक्षा केंद्र पर कठिनाई हो सकती है. जिन उम्मीदवारों ने पहले ही आधार वेरिफिकेशन कर लिया है, उन्हें यह ध्यान रखना होगा कि परीक्षा से पहले उनका आधार UIDAI सिस्टम में अनलॉक स्थिति में रहे.

कई पदों पर होगी नियुक्तियां

ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के माध्यम से रेलवे में कई टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें असिस्टेंट (सिग्नल एंड टेलीकॉम), असिस्टेंट वर्कशॉप, असिस्टेंट ब्रिज, असिस्टेंट कैरिज एंड वैगन, असिस्टेंट लोको शेड, असिस्टेंट ऑपरेशन, असिस्टेंट पी.वे, असिस्टेंट टीएल एंड एसी, असिस्टेंट टीआरडी, असिस्टेंट ट्रैक मशीन, पॉइंट्समैन और ट्रैक मेंटेनर-IV जैसे कई पद शामिल हैं.


सीबीटी परीक्षा 90 मिनट की होगी, जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा का पैटर्न इस प्रकार होगा.

जनरल साइंस- 25 प्रश्न
गणित- 25 प्रश्न
रीजनिंग और जनरल इंटेलिजेंस- 30 प्रश्न
जनरल अवेयरनेस और करेंट अफेयर्स- 20 प्रश्न

गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे. परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया लागू होगी. परिणाम जारी होने के बाद कुल रिक्तियों के तीन गुना उम्मीदवारों को अगले चरण यानी PET के लिए बुलाया जाएगा. योग्यता के लिए सामान्य और EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 40% अंक, जबकि OBC (नॉन क्रीमी लेयर), SC और ST वर्ग के लिए 30% अंक अनिवार्य रखे गए हैं. नई तारीखों के साथ अब उम्मीदवारों को तैयारी का अतिरिक्त समय मिला है, जिससे वे परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें.

calender
18 November 2025, 05:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag