score Card

मेनका ने वरुण गांधी को टिकट न मिलने पर किया हैरान कर देने वाला खुलासा

loksabha Election 2024: न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू के दौरान जब मेनका गांधी से पूछा गया कि क्या सरकार की आलोचना करने पर उनके बेटे वरुण को लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं दिया गया है? इसके जवाब में मेनका गांधी ने कहा, "दूसरी और कोई वजह नहीं दिखाई दे रही है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीन चरण बीत जाने के बाद राजनीतिक पार्टियों के बीच चल रही हलचल और तेज हो गई है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद व अपने बेटे वरुण गांधी को टिकट ना दिए जाने को लेकर उनकी मां मेनका गांधी ने बड़ा खुलासा किया है. इस दौरान मेनका गांधी ने वरुण गांधी को पीलीभीत से  टिकट ना दिए जाने को लेकर कहा कि वहां से वरुण को होना चाहिए था लेकिन पार्टी ने जो फैसला किया है, बस इतनी सी बात है. बता दें कि  भाजपा ने इस बार पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट काट के उनकी जगह उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री आऊर पूर्व सांसद जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है. 

वरुण गांधी को टिकट ना मिलने पर बोलीं मेनका गांधी?

न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू के दौरान जब मेनका  गांधी से पूछा गया कि क्या सरकार की आलोचना करने पर उनके बेटे वरुण को लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं दिया गया है? इसके जवाब में मेनका गांधी ने कहा, "दूसरी और कोई वजह नहीं दिखाई दे रही है" उन्होंने आगे कहा, "मुझे यकीन है कि वरुण लोकसभा चुनाव टिकट के बिना भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे."

रुण गांधी के निर्दलीय चुनाव लड़ने के लगाए जा रहे थे कयास 

वरुण गांधी को लेकर पहले कयास लगाए जा रहे थे वह पीलीभीत से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन भी उन्होंने पर्चा नहीं भरा, जिसके बाद उनके इस सीट से चुनाव लड़ने  को लेकर चल रहीं अटकलों पार विराम लग गया. तीन दशक में पहली बार मेनका गांधी और उनके पुत्र वरुण गांधी दोनों ही पीलीभीत सीट के लिए चुनाव मैदान में नहीं हैं. नेपाल से लगने वाली तराई पट्टी पर स्थित पीलीभीत से इस बार वरुण को टिकट न मिलना आश्चर्यजनक नहीं है क्योंकि किसानों, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे मुद्दों को लेकर वह कई बार भाजपा की आलोचना कर चुके हैं.

मेनका गांधी सुलतानपुर सीट से लड़ रहीं चुनाव 

इस बार लोकसभा चुनाव में मेनका गांधी सुलतानपुर संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रही हैं और बीजेपी ने इसी सीट से उन्हें दोबारा उम्मीदवार बनाया है. पीलीभीत सीट का प्रतिनिधित्व 1996 से मेनका गांधी या उनके पुत्र वरुण करते रहे हैं.  वरुण गांधी वर्ष 2009 में तथा 2019 में पीलीभीत से भाजपा के सांसद चुने गए थे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मेनका गांधी ने कहा कि कितने चोट से जीतेंगे यह अनुमान नहीं लगा सकते लेकिन सुलतानपुर लोकसभा सीट जीतेंगे.

calender
11 May 2024, 05:06 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag