score Card

ऋषभ पंत को बीसीसीआई ने किया सस्पेंड, जानिए कितने मैच नहीं खेल पाएंगे DC के कप्तान

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2024 में जोरदार वापसी की है इसके साथ ही टीम प्लेऑफ की रेस में मजबूती से बनी हुई है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2024 में जोरदार वापसी की है इसके साथ ही टीम प्लेऑफ की रेस में मजबूती से बनी हुई है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के प्लेऑफ की बात करें तो दो मैच खेलने हैं जिनमें से दोनों मैच जीतने हैं. टीम का अगल मैंच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हैं लेकिन इस मैच से ठीक पहले दिल्ली को एक झटका लगा है. जिसमें टीम के कप्तान ऋषभ पंत पर BCCI ने एक मैच न खेलने के लिए सस्पेंड कर दिया है. इसके चलते पंत अब RCB के खिलाफ होने वाला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. पंत के अलावा उनके साथ खिलाड़ियों को भी BCCI की ओर से फाइन किया गया है.

पंत एक मैच के लिए क्यों हुए सस्पेंड

ऋषभ पंत के ऊपर यह ऐक्शन IPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए लिया गया है. ऋषभ की टीम ने सात मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान के खिलाफ मैच खेला था. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स का ओवर रेट काफी धीमा था. इस सीजन में यह तीसरी बाद देखने को मिला था इस कारण यह कार्रवाई की गई है.

सभी खिलाड़ियों को देना होगा इतना जुर्माना

ऋषभ पंत के ऊपर 30 लाख का जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा उन्हें एक मैच के लिए सस्पेंड भी किया गया है. वहीं इंपैक्ट प्लेयर सहित यह मैच खेलने वाली पूरी टीम को भी सजा दी गई है. सभी खिलाड़ियों को मैच फीस का आधा हिस्सा या 12 लाख रुपये जो भी कम होगा. उन्हें जुर्माना चुकाना पड़ेगा. 

इससे पहले भी IPL के दौरान कई जाने माने खिलाड़ी मैच से निलंबित किए जा चुके हैं. जैसे हरभजन सिंह, रवीद्र जड़ेजा और डेविड वार्नर को लीग के नियमों के उल्लंघन के कारण निलंबित किया गया था.

calender
11 May 2024, 04:13 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag