score Card

Aditi Sudhir Pohankar की वेबसीरीज ‘SHE’ सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज

अभिनेत्री अदिती पोहनकर की वेबसीरीज शी सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। शी वेब सीरीज के क्रिएटर इम्तियाज अली हैं।

अभिनेत्री अदिती पोहनकर की वेबसीरीज शी सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। शी वेब सीरीज के क्रिएटर इम्तियाज अली हैं। अदिति पोहनकर इस शो की लीड हैं जो एक अंडर कवर पुलिस कॉन्स्टेबल है।

शी सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। शी की कहानी एक अंडर कवर पुलिस कॉन्सटेबल भूमिका परदेशी के एडवेंचर्स के इर्द-गिर्द घूमती है। अपने आर्थिक और पारिवार हालात से जूझ रही भूमिका को जब एक ड्रग माफिया के गिरोह में शामिल होने के लिए तैयार किया जाता है तो उसकी दुनिया बदल जाती है।

शी-सीजन 2, 17 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जा रहा है। ट्रेलर शेयर करने के साथ नेटफ्लिक्स ने लिखा, क्या यह भूमि की कहानी का अंत होगा या फिर बस उसकी शुरुआत? इम्तियाज अली की कहानी का अगला चैप्टर देखिए।

शो शी सीजन 2 में अदिति के अलावा विजय वर्मा, किशोर कुमार जी, विश्वास किनी, साकिब अयूब जैसे कलाकार अहम भूमिका निभाते नजर आयेंगे।

calender
09 June 2022, 11:58 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag