score Card

अर्जुन रामपाल ने गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियाडेस से की सगाई की पुष्टि, पॉडकास्ट में किया सरप्राइज अनाउंसमेंट

अभिनेता अर्जुन रामपाल और फैशन डिजाइनर गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने आखिरकार अपनी सगाई की खबर कन्फर्म कर दी है. दोनों ने रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में खुलकर बात की और अपनी रिलेशनशिप के इस नए और खूबसूरत चैप्टर के बारे में दिल खोलकर बताया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है. अभिनेता ने अपनी लॉन्गटाइम पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियाडेस से सगाई की पुष्टि कर दी है. खास बात यह रही कि न कोई औपचारिक ऐलान हुआ और न ही कोई भव्य समारोह यह खुलासा सीधे रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट पर हुई बातचीत के दौरान सामने आया.

शादी और रिश्तों पर चल रही चर्चा के बीच अर्जुन रामपाल की यह निजी स्वीकारोक्ति सामने आई, जिसने सोशल मीडिया पर तुरंत ध्यान खींच लिया. पॉडकास्ट के ट्रेलर में इस पल की झलक दिखाई गई, जिसके साथ कैप्शन लिखा गया कि शहर के सबसे शानदार जोड़े @gabriellademetriades और @rampal72 को हार्दिक बधाई.

पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान का खुलासा

पॉडकास्ट में गैब्रिएला डेमेट्रियाडेस प्यार और रिश्तों पर अपने विचार साझा करती नजर आईं. उन्होंने कहा कि प्यार कुछ शर्तों के साथ आता है. अगर व्यक्ति एक निश्चित तरीके से व्यवहार करता है, तो उसे मेरी स्वीकृति या प्यार मिलता है. लेकिन जब आपके पास बच्चा होता है, तो आप ऐसा नहीं कर सकते, है ना? इसके बाद उन्होंने मुस्कराते हुए जोड़ा कि ऐसा नहीं है कि मैं उसके पीछे इसलिए पड़ी हूं क्योंकि वह बहुत आकर्षक है, या मुझे उम्मीद है कि उसने मेरे बारे में ऐसा नहीं कहा होगा. इस पर अर्जुन रामपाल ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. मैं उसके पीछे इसलिए पड़ा था क्योंकि वह बहुत आकर्षक थी. फिर मुझे एहसास हुआ कि आकर्षण के अलावा भी बहुत कुछ है.

'We are engaged' 

क्लिप में गैब्रिएला यह कहते हुए नजर आती हैं, अभी हमारी शादी नहीं हुई है, लेकिन कौन जाने क्या हो? इसी पल अर्जुन रामपाल ने तुरंत कहा कि "हम लगे हुए हैं. जिस पर रिया चक्रवर्ती की हैरानी भरी प्रतिक्रिया देखने को मिली.

 परिवार और साथ निभाने की कहानी

अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रियाडेस साल 2018 से साथ हैं और इस दौरान उन्होंने एक मजबूत पारिवारिक जीवन बनाया है. दोनों दो बेटों के माता-पिता हैं आरिक, जिनका जन्म 2019 में हुआ, और अरव, जिनका जन्म 2023 में हुआ. यह जोड़ी अक्सर अपने बच्चों के साथ एक खुशहाल परिवार के रूप में नजर आती है.

मॉडल और डिजाइनर के रूप में पहचान

गैब्रिएला डेमेट्रियाडेस साउथ अफ्रीका की मॉडल और फैशन डिजाइनर हैं. वह कई बार अपने करियर और मातृत्व के बीच संतुलन बनाने को लेकर खुलकर बात कर चुकी हैं. उनकी रचनात्मक सोच और पारिवारिक जिम्मेदारियों को साथ निभाने की यात्रा चर्चा में रही है. गैब्रिएला से पहले अर्जुन रामपाल की शादी पूर्व सुपरमॉडल और उद्यमी मेहर जेसिया से हुई थी. दोनों ने 1998 में विवाह किया था और लंबे समय तक फैशन व फिल्म इंडस्ट्री के प्रभावशाली कपल माने जाते थे. उनकी दो बेटियां महिका और मायरा हैं.

आपसी सहमति से हुए थे अलग

अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया ने 2018 में आपसी सहमति से अलग होने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि यह फैसला सम्मान और समझ के साथ लिया गया है. दोनों का तलाक 2019 में अंतिम रूप से हुआ, जिसके बाद अर्जुन रामपाल ने कई बार यह स्पष्ट किया कि वे आज भी अपनी बेटियों की परवरिश मिलकर, सौहार्दपूर्ण तरीके से कर रहे हैं.

calender
14 December 2025, 09:54 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag