score Card

जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी काजोल की फिल्म 'सलाम वेंकी'

अभिनेत्री काजोल की आगामी फिल्म 'सलाम वेंकी' (Salaam Venky) की रिलीज डेट मेकर्स ने तय कर दी है। यह फिल्म इस साल 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

काफी लम्बे समय से चर्चा में बनी हुई अभिनेत्री काजोल की आगामी फिल्म 'सलाम वेंकी' (Salaam Venky) की रिलीज डेट मेकर्स ने तय कर दी है। यह फिल्म इस साल 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

काजोल के शानदार अभिनय से सजी इस फिल्म का निर्देशन दिग्गज अभिनेत्री -निर्देशक रेवती कर रही हैं। एक सच्ची कहानी और वास्तविक पात्रों से प्रेरित फिल्म 'सलाम वेंकी एक अनुकरणीय मां सुजाता के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का मुस्कराते हुए सामना किया।

फिल्म में काजोल सुजाता का किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म को लेकर काजोल और रेवती दोनों काफी उत्साहित हैं। फ़िलहाल फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इतना जरुर है कि यह एक प्रेरणादायक और दिल छू लेने वाली कहानी होगी। ब्लाइव प्रोडक्शंस और टेक 23 स्टूडियो प्रोडक्शन के बैनर तले सूरज सिंह और श्रद्धा अग्रवाल द्वारा निर्मित फिल्म की कहानी समीर अरोड़ा द्वारा लिखी गई है।

Topics

calender
03 October 2022, 02:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag