score Card

बस थोड़ी देर में होगा KK का अंतिम संस्कार

केके के अंतिम दर्शन के लिए स्टार्स आना शुरू जो चुके हैं। प्लेबैक सिंगर हरिहरन केके के अंतिम दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान हरिहरन भावुक नज़र आए।

सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (Krishnakumar Kunnath) उर्फ केके की मंगलवार रात कोलकाता (Kolkata) में मौत हो गई। 

अपने दोस्त और इंडस्ट्री के चहेते सिंगर केके के अंतिम दर्शन करने अभिजीत भट्टाचार्य,  श्रेया घोषाल, जावेद अली, सलीम मर्चेंट समेत कई सितारे पहुंच  चुके हैं।

केके के अंतिम दर्शन के लिए स्टार्स आना शुरू जो चुके हैं। प्लेबैक सिंगर हरिहरन केके के अंतिम दर्शन करने पहुंचे। 

केके के जाने से पूरी इंडस्ट्री में मातम छा गया है। म्यूज़िक इंडस्ट्री से लेकर फिल्मी सितारों तक सभी नम आंखों से केके को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

केके को श्रद्धांजलि देते हुए आर माधवन (R Madhavan)  ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'आज मैंने अपनी आवाज़ खो दी'।  दरअसल, माधवन के लिए  केके ने 'रहना है तेरे दिल में' का 'सच कह रहा है दीवाना' गाया था। जो माधवन के करियर के सबसे हिट गानों में से एक है।  

calender
02 June 2022, 12:38 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag