Munawar Faruqui ने लगाई अपनी और Nazlia के रिश्ते पर मुहर

कंगना का शो लॉकअप का पहला सीजन जीतने के बाद मुनव्वर फारूकी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।

Janbhawana Times

कंगना का शो लॉकअप का पहला सीजन जीतने के बाद मुनव्वर फारूकी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इन दिनों मुनव्वर अपनी जीत के साथ-साथ निजी जिंदगी की वजह से भी खूब चर्चा बटोर रहे हैं।

शो में भी मुनव्वर फारूकी ने अपनी लव लाइफ को लेकर खुल कर कभी भी कुछ नहीं कहा, लेकिन शो के दौरान मुनव्वर ने ये वादा किया था कि वो अपनी गर्लफ्रेंड के बारे सबको बताएंगे।

शो खत्म होते ही उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड की तस्वीर अपने INSTAGRAM पर शेयर किया, जो की तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लेकिन लोग सर्फ उनकी गर्लफ्रेंड के नाम का इंतजार कर रहे थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 🦋 (@nazilx)

लंबे इंतजार के बाद मुनव्वर फारूकी ने ऐलान कर दिया है कि नाजिल ही वह लड़की हैं जिसे वह डेट कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह इस रिश्ते को दुनिया भर से छिपा क्यों रहे थे?

उनका कहना है, 'नाजिला को मैं पिछले एक साल से जानता हूं और हम कुछ ही महीने से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। घर के अंदर की सिचुएशन ऐसी नहीं थी कि मैं नाजिल के बारे में बात करूं। मैं शो के अंदर था और वह बाहर थी। ऐसे पल में मुझे उसके साथ होना चाहिए..इसी वजह से मैंने उसकी पहचान छिपाए रखी।

हमारी जिंदगी में कई ऐसे पहलू हैं जिसे लेकर हम काफी प्रोटेक्टिव हैं। मुझे नहीं लगता है कि इसमें कुछ गलत है। जैसे ही मैं शो से बाहर आया तो मैंने उसकी तस्वीर शेयर कर दी।'

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag