score Card

कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नोरा फतेही ने दर्ज कराया बयान

एक्ट्रेस-डांसर नोरा फतेही दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से निकलीं. वह कोर्ट के सामने पेश हुई और कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच में मदद करने के लिए मजिस्ट्रेट के सामने एक बयान दिया।

Money Laundering Case: एक्ट्रेस-डांसर नोरा फतेही की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। नोरा ने शुक्रवार को यानि आज कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ठगी केस में अपना बयान दर्ज कराया। एक्ट्रेस ने सुकेश चंद्रशेखर ठगी मामले में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया। नोरा ने सुकेश चंद्रशेखर ठगी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में अपना स्टेटमेंट दर्ज कराया है। इससे पहले भी नोरा फतेही से इस मामले में कई बार पूछताछ की जा चुकी है।

दरअसल, बॉलीवुड की कई बड़ी एक्ट्रेसेस सुकेश चंद्रशेखर के शिकंजे में फंसी हुई है जिसमें नोरा फतेही, जैकलीन फर्नांडिस के अलावा कई बड़े नाम भी शामिल है। इस मामले में नोरा को सरकारी गवाह बनाया गया है। पिछली बार मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 के सेक्शन 50(2) और 50(3) के तहत नोरा का बयान दर्ज किया गया था। वहीं एक्ट्रेस ने इस मामले में ख़ुद पर लगे इल्ज़ामात को बेबुनियाद बताया था।

बता दें कि इससे पहले मनी लॉन्ड्रिग केस नोरा फतेही से ईडी कई बार पूछताछ कर चुकी है। पूछताछ में नोरा ने खुलासा किया था कि कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा के जीजा बॉबी को लगभग 65 लाख रुपए की BMW कार गिफ्ट की थी।

calender
13 January 2023, 07:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag