बॉलीवुड के धमाका बॉय कहे जाने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन आज 22 नवम्बर को अपना 32वां Birthday celebrate कर रहें हैं, कार्तिक आर्यन सबसे बड़े सुपर स्टार की लिस्ट में शुमार हैं । इनकी एक्टिंग से लेकर इनके लुक के लाखों लोग दीवाने हैं और खासकर लड़कियाों की फैन फॉलोइग काफी ज्यादा है।

कार्तिक आर्यन ने अपने अभिनय का सफर उनकी पहली फिल्म 'प्यार का पंचनामा' 2011 में किया, इस फिल्म में इन्होनें आपना 5 मिनट का डायलॉग बोला जो हिन्दी फिल्म में सबसे लम्बा संवाद माना जाता है। कार्तिक ने बॉलीवुड को सोनू के टीटू की स्वीटी , पति पत्नि और वो, प्यार का पंचनाना 2, भूल- भूलैया 2 जैसी हिट फिल्में दी और अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया।

कार्तिक ने कोई स्टार पार्टी नहीं रखी बल्कि अपने बर्थडे के इस खास मौके पर उन्होनें यह पल अपने माता- पिता के साथ मनाया । जिसकी एक प्यारी सी झलक शेयर भी की जिसमें परिवार ने कार्तिक को आधी रात में उनके 32वें जन्मदिन पर सरप्राइज दिया।

एक्टर के परिवार ने उन्हें एक चॉकलेट केक दिया और उनकी पालतू कटोरी भी इस पल का हिस्सा रही और फिर कार्तिक ने केक काटा इस खास पल की कुछ तस्वीरें कार्तिक ने शेयर भी की हैं।