मौत से पहले सोनाली फोगाट का ये आखिरी वीडियो

बिग बॉस फेम और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। इसकी जानकारी हिसार के भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र सिंह ने दी है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

बिग बॉस फेम और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। इसकी जानकारी हिसार के भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र सिंह ने दी है। बताया जा रहा है कि वह गोवा में थी। फोगाट हरियाणा की चर्चित बीजेपी नेत्री रहीं हैं। उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को ज्वाइन किया था। वहीं मौत से कुछ घंटे पहले ही सोनाली ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया था।

 

सोशल मीडिया पर सोनाली काफी एक्टिव रहती थी। आए दिन सोनाली अपनी फोटो और मजेदार रील्स इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहता थी। मौत से पहले सोनाली के आखिरी वीडियो में वे बॉलीवुड के रेट्रो सॉन्ग 'रुख से जरा नकाब हटा दो' पर रील बनाती और एक्सप्रेशन देती दिखाई दे रही हैं। वहीं इस वीडियो में उन्होंने गुलाबी पगड़ी पहन रखी थी।

वहीं सोनाली ने अपनी कुछ सेल्फी भी शेयर की थी। जिसके बाद उनकी मौत की खबर आई तो हर कोई हैरान रह गया। 41 साल की उम्र में सोनाली ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी नई पोस्ट पर यूजर्स उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

 

सोनाली अपने विवादित बयानों से हमेशा चर्चाओं में रहती थी। बिग बॉस के सीजम-14 में उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और अपनी जिंदगी के कुछ दुखद किस्से भी सुनाये थे। साल 2008 में उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था। अपने करियर की शुरुआत सोनाली ने साल 2006 में हिसार दूरदर्शन पर एंकरिंग के साथ की थी।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag