ऋषि कपूर क्यों बोलते थे रणबीर और आलिया को 'वेल्ले लोग' ?

नीतू कपूर (Neetu Kapoor) अपने पति ऋषि कपूर के निधन के बाद डिप्रेशन में थीं। अब वह मूवऑन की कोशिश में हैं और खुद को बिजी रखती हैं। रीसेंटली उन्होंने ऋषि से जुड़ी एक याद साझा की।

Janbhawana Times

नीतू कपूर (Neetu Kapoor) अपने पति ऋषि कपूर के निधन के बाद डिप्रेशन में थीं। अब वह मूवऑन की कोशिश में हैं और खुद को बिजी रखती हैं। रीसेंटली उन्होंने ऋषि से जुड़ी एक याद साझा की।

नीतू ने बताया कि वह बेटे रणबीर और उनकी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट को 'वेल्ले लोग' कहते थे। इसकी वजह काफी इमोशनल है। दरअसल ऋषि के बीमार होने पर वे दोनों पूरे दिन उनके पास हॉस्पिटल में बैठे रहते थे।

ऋषि कपूर को कैंसर था और आलिया-रणबीर अक्सर उनसे मिलने यूएस जाया करते थे। , नीतू बताती हैं, जब वह ठीक नहीं थे तो रणबीर और आलिया पूरे दिन ICU में बैठे रहते थे तो ऋषि उन्हें वेल्ले लोग बोलते थे।

नीतू बोलती हैं, ऋषि उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं और हमेशा उनका हाथ सिर पर रहता है, वह हमेशा साथ हैं। मुझे सबसे जो भी प्यार मिल रहा है और जो लोग भी मेरे आसपास हैं, सब उनकी वजह से हैं।

वह चाहते थे कि मैं खुश रहूं। इसी वजह से मुझे इतनी खूबसूरत बहूरानी मिली, मेरी आलिया। मैं उससे बेहतर कुछ और मांग नहीं सकती थी। वह बहुत प्यारी है। यह सब उनका आशीर्वाद है।

वह कहते रहते थे, अब कर लो यार शादी। नीतू कपूर की फिल्म जुग जुग जियो रिलीज होने को है। 9 साल बाद वह बड़े रोल में दिखाई देंगी। फिल्म में अनिल कपूर, कियारा आडवाणी और वरुण धवन लीड कास्ट में हैं। फिल्म 24 जून को रिलीज हो रही है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag