'मैं तो कियारा के सामने 'सपोर्टिंग एक्टर'...', कपिल शर्मा शो पर सिद्धार्थ ने साझा किया पिता बनने का अनुभव
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 15 जुलाई 2025 को बेटी के माता-पिता बने और सिद्धार्थ ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ पर पिता बनने के मजेदार अनुभव साझा किए.

Sidharth Malhotra: बॉलीवुड के पॉपुलर कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 15 जुलाई 2025 को एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने. बेटी के आने के बाद से दोनों सितारों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है. हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने नेटफ्लिक्स के मशहूर शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ पर पिता बनने के अनुभव साझा किए और मजाकिया अंदाज में खुद को कियारा के मुकाबले 'सपोर्टिंग एक्टर' बताया.
शो के दौरान सिद्धार्थ ने बेटी की परवरिश से जुड़ी मजेदार बातें साझा कीं. उन्होंने बताया कि उनकी और कियारा की दिनचर्या पूरी तरह बदल चुकी है. अब रातें फिल्मी शूटिंग के बजाय बेटी की देखभाल और ‘फीडिंग शेड्यूल’ में बीतती हैं.
पिता बनने के बाद बदली दिनचर्या
शो में सिद्धार्थ ने खुलकर कहा कि अरे पूरा शेड्यूल चेंज हो गया, अभी मैं वहीं से आ रहा हूं सुबह-सुबह. चाहे वो खाने-पीने का ध्यान हो, उनके स्लीपिंग पैटर्न हो… आजकल रात को लेट नाइट्स चल रही हैं, पर अलग किस्म की! तीन-चार बजे फीडिंग हो रहा.
खुद को बताया 'सपोर्टिंग एक्टर'
कियारा की तुलना में अपनी भूमिका पर बात करते हुए सिद्धार्थ ने मजाकिया लहजे में कहा कि मैं तो अभी सपोर्टिंग एक्टर प्ले कर रहा हूं, जो सिर्फ वहां खड़े होकर देख रहा है. जब अर्चना पूरन सिंह ने उनसे पूछा कि क्या वह डायपर बदलने का काम भी करते हैं, तो सिद्धार्थ ने हंसते हुए कहा कि किया है डायपर चेंज और बिना डायपर का ‘oops moment’ भी एक्सपीरियंस किया है अब तो.
फिल्म प्रमोशन के दौरान हुआ खुलासा
सिद्धार्थ इस शो पर अपनी आने वाली फिल्म ‘परम सुंदरी’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. उनके साथ जाह्नवी कपूर, संजय कपूर, मंजीत सिंह और इनायत वर्मा भी मौजूद थे. फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है और यह 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं, इस एपिसोड को दर्शक 30 अगस्त की रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे.
कियारा-सिद्धार्थ की बेटी का आगमन
बता दें कि फरवरी 2025 में कियारा और सिद्धार्थ ने पहली बार अपने पेरेंट्स बनने की खुशी फैन्स के साथ साझा की थी. इसके बाद मई में कियारा ने मेट गाला इवेंट में अपने बेबी बंप के साथ पब्लिक अपीयरेंस दी थी. 15 जुलाई को उनकी बेटी का जन्म हुआ और 16 जुलाई को इस खुशखबरी की आधिकारिक घोषणा की गई.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी हाल ही में आयान मुखर्जी की फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर जैसे सुपरस्टार्स भी मुख्य भूमिकाओं में थे.


