score Card

'दीपिका पादुकोण ने मुझे प्रपोज किया, 2 साल तक रिलेशनशिप चला और फिर...', मुजम्मिल इब्राहिम का दावा

मॉडल और एक्टर मुजम्मिल इब्राहिम ने खुलासा किया कि उन्होंने दीपिका पादुकोण को करियर की शुरुआत में दो साल तक डेट किया था और उन पलों को आज भी बड़ी भावुकता से याद करते हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की जिंदगी से जुड़ी एक पुरानी और अनसुनी कहानी सामने आई है. मॉडल और एक्टर मुजम्मिल इब्राहिम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने और दीपिका के रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि दोनों ने शुरुआती करियर के दिनों में करीब दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. ये वो वक्त था जब दीपिका मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख रही थीं और मुंबई में नई-नई आई थीं.

मुजम्मिल इब्राहिम ने इस रिश्ते को बेहद मासूम और यादगार बताया. उन्होंने कहा कि भले ही उन दिनों उनके पास पैसे नहीं थे, लेकिन वे बहुत खुश रहते थे. बारिश में रिक्शा राइड्स, छोटे-छोटे जश्न और सपनों से भरी वो जिंदगी आज भी उनकी यादों में बसी हुई है.

'हम दो साल रिलेशनशिप में थे'

सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में मुजम्मिल इब्राहिम ने कहा कि हम दो साल तक रिलेशनशिप में थे. जब दीपिका मुंबई आई थीं, तब वो पहली बार किसी रिलेशन में आई और वो मैं था. वो बहुत कॉन्फिडेंट थीं क्योंकि वो प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं, इसलिए लोग उन्हें जानते थे. मुजम्मिल ने उन दिनों को याद करते हुए कहा कि हम तब बच्चे थे. बारिश में रिक्शा में डेट पर जाते थे. वो बहुत प्यारा समय था. मेरे पास तब दीपिका से थोड़े ज्यादा पैसे होते थे क्योंकि मेरी कमाई थोड़ी बेहतर हो गई थी. फिर मैंने एक कार खरीदी और वो इस बात से बहुत खुश हुई थीं. वो पल अब भी मेरे दिल के करीब हैं, क्योंकि तब के बाद मैंने कभी रिक्शा में डेट नहीं की.

बर्थडे पर बजता रहा पसंदीदा गाना

उन्होंने दीपिका के बर्थडे का भी एक खास किस्सा साझा किया. हमारे पास ज्यादा पैसे नहीं थे, लेकिन डीजे मेरा दोस्त था. मैंने उससे कहा कि उसका पसंदीदा गाना बजा दे. उसने डेढ़ घंटे तक वही गाना बजाया, सिर्फ इसलिए क्योंकि दीपिका का जन्मदिन था.

दीपिका ने पहले किया था प्रपोज

मुजम्मिल ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि पहले दीपिका ने मुझे प्रपोज किया था. हालांकि, बाद में उन्होंने ही रिश्ता खत्म कर दिया. वो बोले कि उस समय मैं स्टार था, वो नहीं. आज वो सुपरस्टार हैं. सभी उन्हें जानते हैं, मुझे कोई नहीं जानता. मैं उनका बड़ा फैन हूं. मुझे उनकी फिल्में देखना अच्छा लगता है. वो बहुत खूबसूरत महिला हैं और बहुत अच्छा कर रही हैं.

शादी के बाद संपर्क नहीं

जब मुजम्मिल से पूछा गया कि क्या अब भी दोनों की बातचीत होती है, तो उन्होंने कहा कि जब तक वो शादी नहीं हुई थीं, तब तक हम कभी-कभार बात कर लिया करते थे. हम ब्रेकअप के बाद दोस्त बन गए थे और एक-दूसरे को उपलब्धियों पर बधाई देते थे. लेकिन शादी के बाद से अब कोई संपर्क नहीं है.

गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण ने 2019 में अभिनेता रणवीर सिंह से शादी की थी. इस जोड़ी ने 2024 में अपनी बेटी 'दुआ' का स्वागत किया है.

calender
05 June 2025, 07:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag