‘उन आंसुओं को याद रखूंगी जो तुमने कभी नहीं दिखाए…’ विराट कोहली के रिटायरमेंट पर अनुष्का शर्मा का भावुक पोस्ट
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद अनुष्का शर्मा ने एक भावुक पोस्ट में उनके संघर्ष और समर्पण को सलाम किया, वहीं सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.

विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने एक बेहद भावुक और प्यार भरा इंस्टाग्राम पोस्ट साझा किया. जिसमें उन्होंने विराट के समर्पण, संघर्ष और इस खेल के प्रति उनके प्यार को सलाम किया. जहां विराट के इस फैसले पर फैंस के बीच मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं, वहीं अनुष्का को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. कुछ यूजर्स उन्हें विराट के फैसले के लिए जिम्मेदार ठहराने लगे हैं. ऐसे समय में अनुष्का की पोस्ट उनके और विराट के बीच की गहरी समझ और भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाती है.
अनुष्का शर्मा का दिल को छू लेने वाला संदेश
अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- वे तुम्हारे रिकॉर्ड्स और माइलस्टोन के बारे में बात करेंगे लेकिन मैं उन आंसुओं को याद रखूंगी जो तुमने कभी नहीं दिखाए, उन लड़ाइयों को जिन्हें किसी ने नहीं देखा और उस अटूट प्रेम को जो तुमने इस फॉर्मेट को दिया. मुझे पता है कि इस सबने तुमसे कितना कुछ लिया है. हर टेस्ट सीरीज़ के बाद तुम थोड़े और समझदार, थोड़े और विनम्र बनकर लौटे और तुम्हें इस पूरी यात्रा में विकसित होते देखना मेरे लिए एक सौभाग्य रहा है.
आगे लिखा- किसी कारणवश, मैंने हमेशा सोचा था कि तुम इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट 'व्हाइट्स' में लोगे लेकिन तुमने हमेशा अपने दिल की सुनी है और इसलिए, मेरे प्यार, मैं बस यही कहना चाहती हूं कि तुमने इस अलविदा को पूरी तरह से अर्जित किया है.
ट्रोलिंग के बीच आया अनुष्का का पोस्ट
विराट कोहली के संन्यास के ऐलान के कुछ ही घंटों के अंदर ट्विटर, रेडिट और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर अनुष्का शर्मा को लेकर नकारात्मक टिप्पणियां शुरू हो गई. कई यूजर्स ने बिना किसी ठोस आधार के उन्हें इस फैसले के लिए दोषी ठहराया. हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब अनुष्का को इस तरह के ट्रोल्स का सामना करना पड़ा हो.
इंस्टाग्राम पर दी संन्यास की जानकारी
विराट कोहली ने सोमवार दोपहर इंस्टाग्राम पर इस फैसले की जानकारी देते हुए लिखा- टेस्ट क्रिकेट में 'बैगी ब्लू' पहनकर खेलने का मौका मिले 14 साल हो चुके हैं. सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये सफर मुझे कहां ले जाएगा. इस फॉर्मेट ने मुझे परखा, मुझे गढ़ा और मुझे ऐसे सबक सिखाए जो मैं जिंदगीभर याद रखूंगा. अब जब मैं इस फॉर्मेट से विदा ले रहा हूं, ये आसान नहीं है- लेकिन ये सही लगता है. मैंने इसे अपना सब कुछ दिया है और इसने बदले में मुझे मेरी उम्मीदों से कहीं ज्यादा लौटाया है.


