score Card

3 साल, 17 हिट फिल्में… राजेश खन्ना का वो रिकॉर्ड जो आज तक कोई नहीं तोड़ पाया

60 और 70 के दशक में एक ऐसा सितारा उभरा जिसने महज कुछ सालों में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर डाली. राजेश खन्ना का स्टारडम इस कदर था कि लोग उनके दीवाने हो जाते थे. फिल्में सुपरहिट होती थीं और उनका हर अंदाज़ आइकॉनिक बन जाता था.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

बॉलीवुड इतिहास में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जिन्होंने बड़े रिकॉर्ड बनाए और आज भी वे रिकॉर्ड टूटने का नाम नहीं ले रहे. इन्हीं में से एक रिकॉर्ड बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के नाम दर्ज है. राजेश खन्ना ने अपने फिल्मी करियर में जो मुकाम हासिल किया, वह आज तक किसी भी अभिनेता ने पार नहीं किया. उनकी लोकप्रियता और स्टारडम की कहानी आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है.

राजेश खन्ना ने साल 1966 में चेतन आनंद की फिल्म ‘आखिरी खत’ से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन बाद में इसे एक कल्ट क्लासिक फिल्म माना गया. शुरुआत में फ्लॉप फिल्म देने के बाद भी राजेश खन्ना ने हार नहीं मानी और लगातार काम किया. जल्द ही उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम करके खुद को साबित किया.

स्टारडम का वो सूरज जो कभी डूबा ही नहीं

तीन साल के अंदर ही राजेश खन्ना ने 17 बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, जो कि एक ऐसा रिकॉर्ड है जो आज तक किसी भी बॉलीवुड अभिनेता ने नहीं तोड़ा. 1967 से लेकर 1970 तक की उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. ‘राज’ (1967), ‘औरत’ (1967), ‘बहारों के सपने’ (1967), ‘इत्तेफाक’ (1969) और ‘डोली’ (1970) जैसी फिल्मों ने उनकी सुपरस्टार की छवि को और भी मजबूत कर दिया. कहा जाता है कि उनके प्रशंसक उनके कार के पहिये की धूल तक को अपने माथे पर लगाते थे, जो उनके फैन फॉलोइंग की गहराई को दर्शाता है.

ऐसा था सुपरस्टार राजेश खन्ना का शाही स्टारडम

राजेश खन्ना का स्टारडम सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं था, बल्कि उनकी जिंदगी का हर पहलू भी बेहद ग्लैमरस था. एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि राजेश खन्ना अपने स्टारडम का जमकर दिखावा किया करते थे. उनके यहां चाय के ब्रेक तक में शानदार अंदाज होता था. वे अपनी चाय चांदी की ट्रे में परोसते थे, जो उस दौर की शाही रीतियों और उनके स्टारडम की झलक थी. इस तरह का शाही अंदाज उनके फैंस को और भी ज्यादा आकर्षित करता था.

चांदी की ट्रे में आती थी चाय

राजेश खन्ना का ये रिकॉर्ड और स्टारडम बॉलीवुड के इतिहास में अमिट है. उनकी फिल्मों ने न केवल दर्शकों को मनोरंजन दिया बल्कि एक नए सुपरस्टार की परिभाषा भी गढ़ी. आज भी उनके नाम के साथ जुड़ा ये रिकॉर्ड बॉलीवुड के लिए एक मिसाल है, जिसे तोड़ना आसान नहीं है.

calender
02 June 2025, 02:38 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag