सिर्फ 6500 टिकटें और फीकी शुरुआत... उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी राजकुमार राव की 'मालिक'
राजकुमार राव की एक्शन थ्रिलर 'मालिक' बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत के साथ उम्मीदों पर खरी नहीं उतर रही है. कमजोर एडवांस बुकिंग और फीकी ओपनिंग के चलते फिल्म का ₹70 करोड़ का हिट टारगेट अब मुश्किल नजर आ रहा है.

राजकुमार राव इस हफ्ते रिलीज हुई अपनी नई फिल्म 'मालिक' में पहली बार पूरी तरह से मास एंटरटेनर अवतार में नजर आ रहे हैं. छोटे शहरों के मासूम किरदारों से अलग, इस बार वो एक बेरहम गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें थीं कि ये एक जोरदार ओपनिंग करेगी, लेकिन शुरुआती आंकड़े कुछ और ही बयां कर रहे हैं.
पुलकित द्वारा निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर की रिलीज से ठीक पहले बुधवार दोपहर को इसकी एडवांस बुकिंग खोली गई थी. लेकिन गुरुवार शाम तक टिकट खिड़की पर दर्शकों का रुझान बेहद कमजोर दिखा. 3 प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन- पीवीआर, इनॉक्स और सिनेपोलिस में फिल्म ने महज 6,500 टिकटें ही बेचीं, जो कि बेहद निराशाजनक आंकड़ा है.
उम्मीदों पर पानी फेरती एडवांस बुकिंग
एडवांस बुकिंग के इतने कमजोर आंकड़े इस बात का संकेत हैं कि 'मालिक' को वैसी ओपनिंग नहीं मिल रही है, जैसी राजकुमार राव या फिल्म निर्माताओं ने उम्मीद की थी. सूत्रों के अनुसार, फिल्म की शुरुआती कमाई ₹3-4 करोड़ के बीच रह सकती है और ये आंकड़े भी बहुत ही आशावादी माने जा रहे हैं. कुछ ट्रेड विश्लेषकों का मानना है कि फिल्म का घरेलू ओपनिंग डे कलेक्शन ₹2 करोड़ से भी कम हो सकता है.
'जात' और 'भूल चुक माफ' से भी पीछे 'मालिक'
राजकुमार राव की पिछली फिल्म 'भूल चुक माफ' ने अपने पहले दिन ₹7.2 करोड़ की कमाई की थी, जबकि इसी साल रिलीज हुई सनी देओल की 'जात' ने ₹9 करोड़ की ओपनिंग ली थी. इन दोनों के मुकाबले 'मालिक' का प्रदर्शन बेहद फीका दिख रहा है और ये इन फिल्मों की आधी कमाई तक भी नहीं पहुंच पा रही है.
₹70 करोड़ की चुनौती, क्या 'मालिक' पार कर पाएगी?
फिल्म में राजकुमार राव के साथ मानुषी छिल्लर, प्रोसेनजीत चटर्जी और सौरभ शुक्ला अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. एक्शन थ्रिलर शैली में ये राजकुमार राव की पहली फिल्म है, लेकिन कमजोर शुरुआत ने फिल्म के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ट्रेड एक्सपर्ट्स के अनुसार, फिल्म को हिट की कैटेगरी में आने के लिए कम से कम ₹60-70 करोड़ की घरेलू कमाई करनी होगी. लेकिन मौजूदा ट्रेंड्स को देखकर ये लक्ष्य काफी दूर नजर आता है.
निर्देशक पुलकित के लिए भी 'मालिक' एक बड़ी परीक्षा है. बड़े स्तर पर बनी ये फिल्म उनके निर्देशन कौशल की परीक्षा ले रही है. अब देखना होगा कि वीकेंड पर दर्शकों की संख्या में उछाल आता है या नहीं.


