score Card

8 साल के तैमूर ने दिखाई बहादुरी, सैफ अली खान को खून से सने हालत में लेकर पहुंचे अस्पताल

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान गुरुवार रात मुंबई के बांद्रा स्थित उनके आवास पर हमला हुआ. हमले में गंभीर रूप से घायल हुए अभिनेता को घटना के बाद उनके 8 वर्षीय बेटे तैमूर अली खान और उनके केयर टेकर द्वारा अस्पताल ले जाया गया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार रात हमला हुआ. इस दौरान उनका 8 साल का बेटा तैमूर अली खान उन्हें अस्पताल लेकर गया. तैमूर ने बहादुरी दिखाते हुए अपने पिता को सहारा दिया. पहले यह खबर आई थी कि सैफ को उनका बड़ा बेटा अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि सैफ अली खान खुद तैमूर का हाथ थामे हुए अस्पताल आए थे. खून से सने होने के बावजूद सैफ बिना डर के अस्पताल पहुंचे और हिम्मत दिखाई.

डॉक्टर ने बताया कैसे पहुंचे अस्पताल

जब डॉक्टरों से पूछा गया कि क्या सैफ अली खान अस्पताल आटो से पहुंचे थे, तो उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं था. डॉक्टर नीरज ने कहा कि सैफ पूरी बहादुरी से अपने छोटे बेटे तैमूर का हाथ थामे हुए अस्पताल आए. उनके साथ एक और मददगार भी था. डॉक्टर नीरज ने ही सैफ को लीलावती अस्पताल में सबसे पहले रिसीव किया और एडमिट किया. डॉक्टर नीरज ने बताया कि सैफ रात करीब पौने तीन बजे अस्पताल पहुंचे. उनके कपड़े खून से सने थे, लेकिन वह शेर की तरह चलकर अस्पताल आए.

चार मेजर घाव हुए थे

डॉक्टर नीरज ने बताया कि सैफ को चार बड़े घाव हुए थे – एक पीठ पर स्पाइनल कॉर्ड के पास, दूसरा गले के पास, तीसरा कलाई पर और एक हाथ पर. गले के पास जो घाव था, अगर वह और गहरा होता तो गले की नस फट सकती थी, जिससे ज्यादा खून बह सकता था और स्थिति गंभीर हो सकती थी. वहीं पीठ पर स्पाइनल कॉर्ड के पास चाकू का टुकड़ा था, जो अगर दो मिलीमीटर और अंदर जाता तो बड़ी समस्या हो सकती थी.

अब रिकवर कर रहे हैं सैफ

डॉक्टर ने बताया कि सैफ की हालत अब बेहतर हो रही है. वह इलाज पर अच्छी तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनकी रिकवरी तेज़ हो रही है. उन्हें अभी भी मॉनिटर किया जा रहा है. डॉक्टरों ने कहा कि सैफ को एनेस्थीसिया दिया गया था, लेकिन अब वह ठीक हैं. डॉक्टर आगे सैफ के डिस्चार्ज के बारे में फैसला करेंगे.

calender
17 January 2025, 05:20 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag