score Card

25 साल बाद अभिषेक बच्चन को मिला फिल्मफेयर में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, पिता और बेटी को दिया श्रेय

Abhishek Bachchan Filmfare Award 2025: बॉलीवुड के चहेते अभिषेक बच्चन ने अपने 25 साल के फिल्मी सफर में नया मुकाम हासिल किया है. 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में उनकी फिल्म 'I Want To Talk' (2024) के लिए पहली बार 'बेस्ट एक्टर' का खिताब जीता. भावुक अभिषेक ने कहा कि परिवार के सामने यह सम्मान सपना सच होने जैसा है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Abhishek Bachchan Filmfare Award 2025: बॉलीवुड के चर्चित एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपने फिल्मी सफर के 25 वर्ष पूरा हो गया.  70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में उन्होंने पहली बार ‘बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल (मेल)’ का खिताब अपने नाम किया है. अभिषेक को यह सम्मान उनकी 2024 में आई फिल्म 'I Want To Talk' के लिए मिला. अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान बेहद भावुक अंदाज में आंसू बहाते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनके लिए एक लंबे समय से संजोया हुआ सपना है. अपने परिवार के सामने यह सम्मान पाकर खूशी में चार चांद लग गया.

अभिषेक बच्चन का भावुक भाषण

अवॉर्ड लेते हुए अभिषेक ने कहा कि इस साल मेरा फिल्म इंडस्ट्री में 25वां साल पूरा हुआ है. मैं भूल नहीं सकता कि मैंने इस अवॉर्ड के लिए कितनी बार बोलने का प्रैक्टिस किया है. यह मेरा सपना था और मैं बहुत आभारी और सम्मानित महसूस कर रहा हूं. इसे अपने परिवार के सामने पाकर खुशी दोगुनी हो गई. कई लोगों को धन्यवाद देना है, तो कृपया... कार्तिक आर्यन, तुम अभी वहां से चले जाओ. उन्होंने आगे कहा कि सभी निर्देशकों और प्रोड्यूसरों को धन्यवाद जो मुझमें विश्वास करते रहे और मुझे मौके देते रहे. बीते 25 वर्षों में यह आसान नहीं था लेकिन यह सब काबिल-ए-तारीफ रहा.

परिवार को भी किया याद

अभिषेक ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या का भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या और आराध्या, धन्यवाद कि आपने मुझे अपने सपनों को पूरा करने का मौका दिया. मैं उम्मीद करता हूं कि इस अवॉर्ड से वे समझ सकें कि उनके त्याग ने मुझे आज यहां खड़ा किया है. मैं यह पुरस्कार दो बेहद खास लोगों को समर्पित करना चाहता हूं. यह फिल्म पिता और बेटी की कहानी है और मैं इसे अपने हीरो, मेरे पिता और अपनी बेटी को समर्पित करता हूं. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है.

फिल्म की खासियत

इस फिल्म में अभिषेक ने एक टर्मिनली बीमार पिता की भूमिका निभाई है, जो अपनी बेटी से फिर से जुड़ने की कोशिश करता है. यह उनकी पहली फिल्म है जिसमें उन्होंने निर्देशक शूजीत सरकार के साथ काम किया है, जो 'विकी डोनर', 'सरदार उदधम', 'अक्टूबर' और 'पिकू' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. फिल्म की कहानी असली घटनाओं से प्रेरित है और इसमें जयंत कृपलानी और अहिल्या बामरू भी प्रमुख भूमिका में हैं.

आने वाली फिल्में और करियर

अभिषेक बच्चन आखिरी बार 'हाउसफुल 5' में अक्षय कुमार, ऋतिश देशमुख, सोनम बाजवा और जैकलीन फर्नांडीज के साथ नजर आए थे. वे जल्द ही शाहरुख खान और सुहाना खान के साथ फिल्म ‘किंग’ में दिखाई दे सकते हैं.

calender
13 October 2025, 10:25 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag