score Card

पहले हमास के हमले में प्रेमिका की हुई मौत, अब इजराइली व्यक्ति ने भी कर ली आत्महत्या...बताई ये वजह

 Hamas Israel conflict: नोवा संगीत महोत्सव हमले में बचे रोई शालेव ने आत्महत्या कर ली. 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले में उनकी प्रेमिका और दोस्त मारे गए. भावुक पोस्ट के बाद उनकी जली कार में शव मिला. उनकी मां ने भी आत्महत्या की थी. बहन मयान ने भावुक श्रद्धांजलि दी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Hamas Israel conflict: नोवा संगीत महोत्सव पर हमास द्वारा किए गए हमले में जीवित बचे एक इज़राइली युवक ने आत्महत्या कर ली है. 30 वर्षीय रोई शालेव ने अपनी प्रेमिका और सबसे अच्छे दोस्त को अपने सामने मारा जाता देखा था. हमले की दूसरी बरसी के कुछ ही दिन बाद, उनकी जली हुई कार तेल अवीव में मिली, जिसमें उनका शव बरामद हुआ.

आत्महत्या से पहले भावनात्मक संदेश

अपनी मृत्यु से कुछ घंटे पहले, शालेव ने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने गहरे मानसिक कष्ट को उजागर किया. उन्होंने लिखा, "मुझसे नाराज मत होना. कोई भी मुझे पूरी तरह नहीं समझ पाएगा. मैं अब और सहन नहीं कर सकता. मैं जिंदा हूं, लेकिन भीतर से सब कुछ मर चुका है." इस पोस्ट से उनके करीबी लोग चिंतित हो उठे, पर उन्हें समय पर बचाया नहीं जा सका.

7 अक्टूबर 2023 एक काला दिन

नोवा संगीत समारोह पर 7 अक्टूबर 2023 को हमास के आतंकवादियों ने हमला किया था. यह हमला गाज़ा पट्टी से इज़राइल में घुसपैठ कर किया गया था. इस हमले में कुल 378 लोगों की जान गई थी, जिनमें से 344 आम नागरिक थे. यह घटना इतनी भीषण थी कि इजराइल ने इसके जवाब में गाजा में हमास के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी.

मां ने भी गवाई जान

शालेव की मां ने भी इस हमले के बाद आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने अपनी कार में आग लगाकर जान दे दी थी. यह संयोग नहीं, बल्कि उस गहरे मानसिक आघात की परिणति थी जो परिवार ने झेला.

हमले के दौरान छुपते रहे घंटों

घटना के दिन शालेव, मापल एडम और उनका दोस्त हिली सोलोमन जान बचाने के लिए एक कार के नीचे छुप गए थे. शालेव मापल को बचाने के लिए उसके ऊपर लेट गए और दोनों ने मृत होने का नाटक किया. हालांकि, आतंकियों ने उन पर गोलियां चला दीं, जिससे मापल की मौके पर ही मौत हो गई और शालेव गंभीर रूप से घायल हो गए.

बहन की भावुक श्रद्धांजलि

मापल एडम की बहन मयान ने सोशल मीडिया पर अपनी बहन और शालेव की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "रोई की आत्मा 7 अक्टूबर को ही मर चुकी थी, और अब उसका शरीर भी चला गया. शब्द नहीं हैं मेरे पास." उन्होंने यह भी लिखा कि उन्हें उम्मीद है दोनों अब कहीं शांतिपूर्वक मिल चुके होंगे.

calender
13 October 2025, 09:55 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag