पापा हमेशा से साथ है मेरे अंदर ... धर्मेंद्र के जन्मदिन पर सनी देओल ने शेयर किया इमोशनल Video
बॉलीवुड के चहेते सितारे धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे। लेकिन उनके फैंस, करीबी और परिवारवालो ने उनके जन्मदिन पर उन्हें याद किया। धर्मेंद्र के जन्मदिन पर सनी देओल ने भी पिता को याद करते हुए फैंस क साथ सोशल मीडिया पर एक ख़ास वीडियो शेयर की है।

धर्मेंद्र बर्थडे स्पेशल: बॉलीवुड के चहेते सितारे धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे.लेकिन उनके फैंस, करीबी और परिवारवालो ने उनके जन्मदिन पर उन्हें याद किया.धर्मेंद्र के जन्मदिन पर ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट साँझा की. जिसके बाद अब सनी देओल ने भी पिता को याद करते हुए फैंस क साथ सोशल मीडिया पर एक ख़ास वीडियो शेयर की है.
पिता के लिए कही ये खास बात
बेटे सनी देओल ने धर्मेंद्र को याद कर उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दी.सनी ने सोशल मीडिया पर एक पूरा वीडियो शेयर किया जिसमे वे और धर्मेंद्र पहाड़ो का शांतिपूर्वक पर नज़ारा देखते नज़र आ रहे है.सनी ने अपने कैप्शन में लिखा "आज मेरे पापा का जन्मदिन है. पापा हमेशा मेरे साथ हैं, मेरे अंदर हैं. लव यू पापा. मिस यू.”
सनी देओल का ये इमोशनल पोस्ट देख ककर फैंस की भी आखें नम हो गयी.सनी के इस पोस्ट पर फैंस ने ढेरो प्रतिक्रियाएं दी , किसी ने लिखा " “पापाजी को आज उनकी 90वीं सालगिरह पर बहुत याद कर रहे हैं '', तो किसी ने कहा, “वो हमेशा हमारे दिल में जिंदा रहेंगे.”
बेटी ईशा ने लिखा पिता के लिए ख़ास मैसेज
धर्मेंद्र के 90वे जन्मदिन पर बेटी ईशा ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. ईशा ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा मैसेज लिखा "मेरे प्यारे पापा " .हमारा वादा, सबसे मज़बूत रिश्ता."हम" अपनी पूरी ज़िंदगी, सभी दुनियाओं और उससे भी आगे हमेशा साथ रहेंगे पापा.चाहे स्वर्ग हो या धरती.हम एक हैं।अभी के लिए मैंने आपको बहुत प्यार से, ध्यान से और कीमती तरीके से अपने दिल में छिपा लिया है... बहुत गहराई में, ताकि मैं आपको इस ज़िंदगी भर अपने साथ रख सकूँ।"
धर्मेंद्र के जन्मदिन पर सभी उन्हें बहुत याद कर रहे.बॉलीवुड के ही-मैन भले ही हमारे बीच नहीं रहे. लेकिन उनकी यादें उनके फैंस और करीबियों के दिल में हमेशा ज़िंदा रहेगी.


