score Card

Meesho IPO: मीशो आईपीओ को अलॉटमेंट आज हो सकता है फाइनल, ऐसे चेक करें लिस्ट

अगर आपने Meesho के IPO में निवेश किया है और अब बेचैन हैं कि शेयर आपके डीमैट में आए या नहीं, तो टेंशन मत लो. दो सुपर-ईजी तरीके हैं ये चेक करने के, सीधे BSE की वेबसाइट पर जाओ और अपना एलॉटमेंट स्टेटस चेक कर लो. या फिर रजिस्ट्रार Kfin Technologies की साइट पर अपना नाम/एप्लीकेशन नंबर डालकर एक सेकंड में पता कर लो.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: मीशो के मचअवेटेड IPO का शेयर अलॉटमेंट आज जारी किया जाएगा. 3 से 5 दिसंबर तक खुले इस इश्यू को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिसके चलते यह वर्ष के सबसे अधिक सब्सक्राइब होने वाले IPO में शामिल हो गया. अत्यधिक मांग के कारण खुदरा निवेशकों के लिए शेयर मिलने की संभावना सीमित हो सकती है.

कंपनी के 26,86,18,197 शेयरों के मुकाबले कुल 21,96,29,80,575 बिड्स प्राप्त हुईं, जिनकी कुल वैल्यू लगभग ₹2,43,789 करोड़ रही. सबसे अधिक मांग क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) की ओर से देखने को मिली, जिन्होंने IPO को 123.34 गुना सब्सक्राइब किया. वहीं, रिटेल निवेशकों ने 19.89 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) ने 39.85 गुना सब्सक्राइब किया.

मीशो IPO अलॉटमेंट स्टेटस ऐसे करें चेक

  • निवेशक अपना अलॉटमेंट स्टेटस दो तरीकों से चेक कर सकते हैं BSE की आधिकारिक वेबसाइट या रजिस्ट्रार किफिन टेक्नोलॉजीज की वेबसाइट से.

  • BSE वेबसाइट पर स्टेटस चेक करने का तरीका

  • BSE की IPO अलॉटमेंट पेज पर जाएं

  • Equity ऑप्शन चुनें

  • कंपनी का नाम Meesho Limited चुनें

  • एप्लीकेशन नंबर और PAN डालें

  • कैप्चा भरने के बाद स्टेटस देखें

  • किफिन टेक्नोलॉजीज पर स्टेटस चेक करने का तरीका

  • Kfin Technologies के IPO अलॉटमेंट पोर्टल पर जाएं

  • Meesho Limited चुनें

  • एप्लीकेशन नंबर, PAN या डिमैट अकाउंट नंबर से सर्च करें

GMP क्या संकेत दे रहा है?

मीशो IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) थोड़ा घटा है, लेकिन अभी भी मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद दिखाता है. ताजा GMP ₹42 है (8 दिसंबर के अनुसार) IPO का अपर प्राइस बैंड: ₹111 प्रति शेयर,  अनुमानित लिस्टिंग प्राइस: ₹153 प्रति शेयर संभावित लिस्टिंग गेन: लगभग 37.84%, हालांकि GMP केवल संकेत देता है असली लिस्टिंग प्रदर्शन मार्केट सेंटिमेंट पर निर्भर करेगा.

जानें मीशो IPO के मुख्य विवरण

  • मीशो IPO एक बुक-बिल्ट इश्यू है जिसकी कुल वैल्यू ₹5,421.20 करोड़ है.

  • इसमें शामिल हैं:- फ्रेश इश्यू: 38.29 करोड़ शेयर, कुल ₹4,250 करोड़

  • ऑफर फॉर सेल (OFS): 10.55 करोड़ शेयर, कुल ₹1,171.20 करोड़

  • प्राइस बैंड

  • ₹105 – ₹111 प्रति शेयर

  • न्यूनतम निवेश

  • रिटेल इन्वेस्टर: 135 शेयर (₹14,985)

  • sNII: 1,890 शेयर (₹2,09,790)

  • bNII: 9,045 शेयर (₹10,03,995)

  • IPO 3 दिसंबर को खुला और 5 दिसंबर को बंद हुआ.

  • अलॉटमेंट 8 दिसंबर को फाइनल होगा और 10 दिसंबर को BSE और NSE पर लिस्टिंग की जाएगी.

  • कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर है और किफिन टेक्नोलॉजीज IPO का रजिस्ट्रार.

calender
08 December 2025, 02:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag