score Card

'बिग बॉस 19' में से अभिषेक बजाज बाहर, प्रणित मोरे पर भड़के फैंस, वोटिंग गेम ने पलट दी बाजी

'बिग बॉस 19' के इस हफ्ते 'वीकेंड का वार' ने फैंस को तगड़ा झटका दिया है. डबल एविक्शन में अभिषेक बजाज का बिग बॉस जर्नी अचानक खत्म हो गया. घर से बाहर आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

एंटरटेनमेंट: 'बिग बॉस 19' के घर से इस हफ्ते हुआ एविक्शन सभी के लिए चौंकाने वाला रहा. लोकप्रिय कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज का सफर रविवार को खत्म हो गया, जिससे न सिर्फ घरवाले बल्कि दर्शक भी इमोशनल हो गए. लगभग ढाई महीने से शो में मौजूद अभिषेक ने अपने दमदार गेम और सच्चे व्यवहार से दर्शकों के दिल जीत लिए थे. लेकिन उनके अचानक शो से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त नाराजगी देखने को मिल रही है. वीकेंड का वार के दौरान हुए इस एविक्शन में अभिषेक के फैंस ही नहीं बल्कि घर के बाकी सदस्य भी हैरान रह गए. कई लोगों ने इसे शो का सबसे बड़ा झटका बताया और प्रणित मोरे के फैसले पर सवाल उठाए.

अभिषेक बजाज का अचानक एविक्शन

रविवार के एपिसोड में सलमान खान ने प्रणित मोरे को एक खास शक्ति दी थी, जिसके तहत वे किसी एक कंटेस्टेंट को एलिमिनेशन से बचा सकते थे. सलमान ने उन्हें यह निर्णय सोच-समझकर लेने की सलाह भी दी, ताकि शो में योगदान देने वाले प्रतिभागी को मौका मिल सके. प्रणित ने अभिषेक बजाज और अशनूर कौर में से अशनूर को चुना. इसके बाद अभिषेक का सफर खत्म हो गया.

गौरव खन्ना, अमाल मलिक और फरहाना भट्ट जैसे घरवालों ने प्रणित के इस फैसले का विरोध किया. सभी का कहना था कि अभिषेक शो में बने रहने के सबसे बड़े हकदार थे. उनके जाने से घर का माहौल पूरी तरह बदल गया. खासतौर पर अशनूर इस फैसले से टूट गईं और रो पड़ीं.

फैंस ने दिखाई नाराजगी, प्रणित मोरे पर बरसे दर्शक

अभिषेक बजाज के एविक्शन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा. X पर #UnbeatableAbhishekBajaj ट्रेंड करने लगा. कई यूजर्स ने प्रणित मोरे को गलत बताते हुए कहा कि उन्होंने दोस्ती के बजाय गेम को चुना. एक यूजर ने लिखा प्रणित मोरे, तुम अभिषेक बजाज का एक प्रतिशत भी नहीं हो सकते और ना ही कभी हो पाओगे. अभिषेक इससे कहीं बेहतर के हकदार थे. वहीं, कई लोगों ने लिखा कि अब वे ‘बिग बॉस 19’ नहीं देखेंगे क्योंकि शो का सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट बाहर हो गया है.

काम्या पंजाबी ने भी जताई नाराजगी

अभिषेक के एविक्शन पर ‘बिग बॉस’ की पूर्व कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने X पर लिखा  कि ओह, तो यही प्लान था. बुरी किस्मत अभिषेक... क्या खेलते हो यार! बिग बॉस ने बेचारे प्रणित को भी पछतावे में डाल दिया. काम्या के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने सहमति जताते हुए कहा कि अभिषेक शो के सबसे मजबूत खिलाड़ियों में से एक थे.

शो के फिनाले की ओर बढ़ता कदम

‘बिग बॉस 19’ अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. शो के फिनाले में सिर्फ एक महीना बाकी है और जल्द ही दर्शकों को टिकट टू फिनाले टास्क देखने को मिलेगा. अब देखना यह होगा कि फिनाले से पहले और कौन से कंटेस्टेंट घर से बाहर होंगे और किसे दर्शकों का प्यार अंत तक बनाए रखेगा.

calender
10 November 2025, 11:38 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag