score Card

855 करोड़ रुपये की डील से चमकी जितेंद्र की किस्मत, जानिए कहां से आया इतना पैसा

जितेंद्र बॉलीवुड के जाने-माने और प्रतिष्ठित अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है. अब एक बड़े रियल एस्टेट सौदे के चलते उनकी किस्मत में अचानक बड़ा बदलाव आया है और उन्होंने एक झटके में करोड़ों रुपये की कमाई कर ली है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी किसी फिल्म या अभिनय नहीं, बल्कि एक बड़ी संपत्ति डील है. 83 वर्षीय जितेंद्र ने अपने परिवार के साथ मिलकर मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित एक बहुमूल्य जमीन को 855 करोड़ रुपये में बेचकर जबरदस्त मुनाफा कमाया है. यह सौदा जापानी कंपनी एनटीटी ग्लोबल डेटा सेंटर्स के साथ हुआ है, जो पहले नेटमैजिक आईटी सर्विसेज के नाम से जानी जाती थी.

यह जमीन जितेंद्र के परिवार की दो कंपनियों पैंथियन बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड और तुषार इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से बेची गई. सौदा 29 मई 2025 को पंजीकृत हुआ, जिसमें कुल 9,664.68 वर्ग मीटर (करीब 2.39 एकड़) क्षेत्र की दो जमीनें शामिल हैं. इस स्थान पर फिलहाल बालाजी आईटी पार्क स्थित है, जिसमें तीन इमारतें हैं और कुल निर्माण क्षेत्र लगभग 4.9 लाख वर्ग फीट है.

जितेंद्र या उनके परिवार से नहीं मिली प्रतिक्रिया 

एनटीटी ग्लोबल डेटा सेंटर्स क्लाउड कंप्यूटिंग, डेटा प्रबंधन, साइबर सुरक्षा और एप्लिकेशन विकास जैसी अत्याधुनिक तकनीकी सेवाएं प्रदान करती है. इस सौदे के तहत 8.69 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस भी चुकाई गई. फिलहाल जितेंद्र या उनके परिवार से इस सौदे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है, वहीं कंपनी से भी जवाब का इंतजार है.

अंधेरी क्षेत्र एक वाणिज्यिक और आवासीय हब 

अंधेरी क्षेत्र हाल के वर्षों में एक बड़ा वाणिज्यिक और आवासीय हब बन चुका है. हाल ही में अभिनेता जयदीप अहलावत और उनकी पत्नी ने यहां एक फ्लैट 10 करोड़ में खरीदा है, जबकि गायिका अलका याज्ञनिक और उनकी बेटी ने इसी इलाके में 11.5 करोड़ का अपार्टमेंट लिया है. इससे पहले संगीतकार अनु मलिक और अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी इस क्षेत्र में महंगी प्रॉपर्टी डील की हैं.

calender
06 June 2025, 03:42 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag