Adipurush Row: 'आदिपुरुष' के मेकर्स की बढ़ी मुश्किले,  AICWA ने अमित शाह को लेटर लिखकर फिल्म बैन करने की मांग

Adipurush Controversy:  ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन AICWA) ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था जिसके बाद अब AICWA ने अमित शाह को एक पत्र लिखा है, इस पत्र में 'आदिपुरुष' मेकर ओम राउत और लेखक मनोज मुंतशिर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

AICWA on Adipurush: फिल्म 'आदिपुरुष'   रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिरा हुआ है। यह फिल्म रामायण पर आधारित है हालांकि दर्शकों को यह फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई जिसके वजह से चारो तरफ फिल्म को बैन करने की मांग हो रही है। इस बीच अब ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर फिल्म 'आदिपुरुष' के मेकर्स और लेखक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने गृह मंत्री को एक खुला पत्र लिखा है और 'आदिपुरुष'   के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है।दरअसल, उनका मानना है कि रामायण पर आधारित फिल्म 'आदिपुरुष'   में साफ तौर पर भगवान राम और भगवान हनुमान की छवि को खराब कर रही है, जो हिंदुओं की भावनाओं को आहत पहुंचा रही है। खासकर फिल्म के डायलॉग को लेकर दर्शकों का गुस्सा फूटा है।  हालांकि मेकर्स ने फिल्म के डायलॉग बदलने का भी फैसला लिया लेकिन इससे भी लोगों का दिल नहीं पसीजा और फिल्म के प्रति अब भी उनका विरोध जारी है।

AICWA ने अमित शाह को लिखा पत्र-

आपको बता दें कि AICWA ने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर 'आदिपुरुष' पर तुरंत प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इस पत्र को सुरेश श्यामलाल ने लिखा है जिसमें लिखा है, "ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने फिल्म 'आदिपुरुष'   की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने की मांग की है, इस फिल्म में दिखाए गए दृश्य और संवाद स्पष्ट रूप से भगवान राम और हनुमान की छवि को बदनाम कर रहा है, यह फिल्म हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहा है।"

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag