score Card

अदनान सामी का खुलासा: पाकिस्तानी युवाओं ने कहा- ‘आपने सही समय पर देश छोड़ा’

अदनान सामी ने बताया कि उन्होंने अज़रबैजान में कुछ पाकिस्तानी लड़कों से मुलाकात की, जिन्होंने पाकिस्तानी सेना की कड़ी आलोचना की.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

प्रसिद्ध गायक अदनान सामी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि कुछ पाकिस्तानी युवाओं ने उन्हें यह कहकर सराहा कि उन्होंने समय रहते पाकिस्तान छोड़ दिया. अदनान ने लिखा कि वह हाल ही में अज़रबैजान के बाकू शहर में घूम रहे थे, जहां कुछ पाकिस्तानी युवकों से उनकी मुलाकात हुई. बातचीत के दौरान युवकों ने उनसे कहा कि सर, आप बहुत किस्मत वाले हैं जो सही समय पर पाकिस्तान छोड़कर चले गए. हम भी अब अपनी नागरिकता बदलना चाहते हैं. हमें अपनी ही सेना से नफरत है, उन्होंने देश को तबाह कर दिया है. अदनान ने जवाब में कहा कि उन्हें यह बात पहले ही समझ आ गई थी.

पाकिस्तान के नागरिक थे अदनान

गौरतलब है कि अदनान सामी मूलतः पाकिस्तान के नागरिक थे, लेकिन अब वे भारतीय नागरिक बन चुके हैं. उन्हें 2015 में आधिकारिक रूप से भारत की नागरिकता मिल गई थी. इससे पहले वे भारत में विज़िटर वीज़ा पर रह रहे थे, जिसकी अवधि समय-समय पर बढ़ाई जाती रही. उनका पाकिस्तानी पासपोर्ट 2015 में समाप्त हो गया था और पाकिस्तान सरकार ने उसका नवीनीकरण नहीं किय. इसके बाद उन्होंने भारत में मानवीय आधार पर स्थायी निवास की अनुमति मांगी थी.

अदनान सामी ने लिया आड़े हाथों 

हाल ही में अदनान सामी ने पाकिस्तान के पूर्व सूचना मंत्री चौधरी फवाद हुसैन को भी आड़े हाथों लिया. जब भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को वीज़ा समाप्त होने से पहले देश छोड़ने का निर्देश दिया, तब फवाद ने व्यंग्यात्मक अंदाज़ में अदनान को लेकर टिप्पणी की थी. इस पर अदनान ने उन्हें "अनपढ़ बेवकूफ" कहकर जवाब दिया. 

calender
05 May 2025, 03:40 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag