score Card

क्रिकेट के बाद अब फिल्मी दुनिया में जलवा दिखाएंगे डेविड वॉर्नर, पोस्टर में दिख रहे हैं किलर

डेविड वॉर्नर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं. ये अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. आए दिन डेविड भारतीय गानों पर रील्स बनाकर अपने फैंस का मनोरंजन करते हैं. अब वॉर्नर बड़े पर्दे पर फिल्म में भी नजर आने वाले हैं. डेविड वॉर्नर तेलुगु फिल्म ‘रॉबिनहुड’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. यह उनकी पहली फिल्म होगी, क्योंकि इससे पहले उन्होंने कभी फिल्मों में काम नहीं किया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर भारतीय गानों के प्रति अपनी खास पसंद के लिए जाने जाते हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर भारतीय गानों पर रील्स बनाकर अपने फैंस का मनोरंजन करते हैं. अब वॉर्नर बड़े पर्दे पर फिल्म में भी नजर आने वाले हैं. उनकी फिल्म से जुड़ी जानकारी पहले ही सामने आ चुकी थी. अब उनका फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है.

‘रॉबिनहुड’ में नजर आएंगे डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर तेलुगु फिल्म ‘रॉबिनहुड’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. यह उनकी पहली फिल्म होगी, क्योंकि इससे पहले उन्होंने कभी फिल्मों में काम नहीं किया. 15 मार्च को फिल्म के निर्माताओं ने उनका फर्स्ट लुक पोस्टर साझा किया है, जिसमें डेविड वॉर्नर का अंदाज बेहतरीन नजर आ रहा है. पोस्टर में वह दक्षिण भारतीय रंग में रंगे हुए दिखाई दे रहे हैं.

पोस्टर पर फिल्म का नाम और "बाउंड्री से बॉक्स ऑफिस तक, इंडियन सिनेमा में डेविड वॉर्नर का स्वागत है" लिखा हुआ है. मेकर्स ने कैप्शन में लिखा कि चमकने और मैदान पर अपनी छाप छोड़ने के बाद अब बारी है सिल्वर स्क्रीन पर चमकने की. 

डेविड वॉर्नर इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नहीं हैं, बल्कि उनका कैमियो रोल होगा. यह फिल्म 28 मार्च को वर्ल्डवाइड रिलीज होने वाली है. पोस्टर रिलीज होने के बाद से उनके फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

वेंकी कुडूमुला ने किया फिल्म का निर्देशन

फिल्म 'रॉबिनहुड' में तेलुगु अभिनेता नितिन मुख्य भूमिका में हैं. श्रीलीला भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन वेंकी कुडूमुला ने किया है. 2021 में जब 'पुष्पा' रिलीज हुई थी, तो डेविड वॉर्नर उस फिल्म के अंदाज में रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर रहे थे. अब वह खुद दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के रंग में रंगने के लिए तैयार हैं.

calender
15 March 2025, 05:49 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag