score Card

कांस में ऐश्वर्या का क्लासिक अंदाज, बनारसी केप और संस्कृत श्लोक से सजा लुक

Aishwarya Rai Cannes: कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर अपने देसी अंदाज से सबका ध्यान खींचा. इस बार उन्होंने ब्लैक गाउन के साथ एक सिल्वर बनारसी केप पहना, जिस पर भगवद गीता का संस्कृत श्लोक अंकित था.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Aishwarya Rai Cannes: कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर अपने स्टाइल से सभी का दिल जीत लिया है. जहां पहले लुक में उन्होंने सिंदूर और साड़ी पहनकर भारतीय संस्कृति को ग्लोबल मंच पर गर्व से पेश किया था, वहीं अब उनका नया अवतार एक गहरे अर्थ और भारतीय जड़ों से जुड़ा नज़रिया लेकर सामने आया है. इस बार उन्होंने काले गाउन के साथ एक सिल्वर बनारसी केप पहना, जिस पर भगवद गीता से लिया गया एक संस्कृत श्लोक अंकित था.

यह खास लुक न सिर्फ फैशन के लिहाज़ से खास था, बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिकता का एक खूबसूरत प्रदर्शन भी था. ऐश्वर्या राय ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह न केवल बॉलीवुड की ग्लैम क्वीन हैं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक राजदूत भी हैं.

बनारसी केप और संस्कृत श्लोक में बसा भारतीय गौरव

गौरव गुप्ता द्वारा डिज़ाइन किए गए इस आउटफिट में एक ब्लैक कॉर्सेटेड गाउन शामिल था, जिस पर सिल्वर स्टाररी एम्बेलिशमेंट्स लगे हुए थे. लेकिन जो चीज़ इस लुक को सबसे अलग बनाती है, वह है बनारसी सिल्वर केप, जिसे वाराणसी में हाथ से बुना गया है. इस केप पर भगवद गीता का एक संस्कृत श्लोक उकेरा गया है.

डिजाइनर गौरव गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में इस ड्रेस की जानकारी साझा की और बताया कि यह केप पूरी तरह वाराणसी के कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है. उन्होंने इस अनूठे श्लोक की तस्वीर भी इंडिया टुडे के साथ एक्सक्लूसिव रूप से साझा की.

कॉस्मिक डिजाइन में छिपी आध्यात्मिकता

गाउन की एम्बेलिशमेंट्स को खास तरह से डिजाइन किया गया है ताकि वह ब्रह्मांड की अमूर्त व्याख्या को प्रदर्शित कर सकें. सिल्वर, गोल्ड, चारकोल और ब्लैक रंगों में बनी यह कढ़ाई माइक्रो-ग्लास क्रिस्टल्स के ज़रिए लाइट और डाइमेंशन को खूबसूरती से कैप्चर करती है.

सिंपल जूलरी और बीची हेयरस्टाइल ने बढ़ाया ग्लैमर

जूलरी की बात करें तो ऐश्वर्या ने भारी नेकलेस को छोड़कर अपने लुक को सिंपल रखा. उन्होंने कई रिंग्स पहनीं, जिनमें उनकी खास इनवर्टेड V वेडिंग रिंग भी शामिल रही. साथ ही उन्होंने बड़े स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया. इस बार उन्होंने अपने बालों को साइड पार्टेड बीची वेव्स में स्टाइल किया, जो उनके आमतौर पर दिखने वाले मिडल पार्टेड हेयरस्टाइल से अलग था.

गौरव गुप्ता पर ऐश्वर्या का भरोसा बरकरार

यह पहली बार नहीं है जब ऐश्वर्या ने गौरव गुप्ता के डिज़ाइन को कांस के रेड कार्पेट पर चुना है. 2022 में भी उन्होंने उनके द्वारा डिज़ाइन की गई लैवेंडर कलर की स्कल्प्टेड गाउन पहनी थी, जो काफी चर्चित रही थी.

सिंदूर से श्लोक तक: भारत को समर्पित लुक्स

ऐश्वर्या के पहले कांस 2025 लुक ने उनके माथे पर लगे सिंदूर के चलते चर्चा बटोरी थी, जिसे भारत के आतंकवाद के खिलाफ एकता के प्रतीक के रूप में देखा गया. वहीं उनका यह नया लुक उनकी जड़ों, उनकी संस्कृति और उनके देश के प्रति गर्व का प्रतीक है.

calender
23 May 2025, 03:54 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag