रिलीज से पहले ही अजय देवगन की 'रेड 2' ने मचाया धमाल, एडवांस बुकिंग में बिके 34,800+ टिकट
Raid 2: अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' रिलीज से पहले ही दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में है. फिल्म की एडवांस बुकिंग ने 34,800+ टिकटों की बिक्री के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है.

Raid 2: अजय देवगन की मच अवेटिड फिल्म रेड 2 रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने को तैयार है. फिल्म ने सुबह 9:00 बजे तक देशभर की प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन में कुल 34,800 टिकटों की एडवांस बुकिंग दर्ज की है, जो इसके शानदार ओपनिंग वीकेंड की ओर इशारा करती है.
पहली रेड की जबरदस्त सफलता के बाद दर्शकों की उम्मीदें रेड 2 से काफी बढ़ गई हैं. एक बार फिर अजय देवगन आयकर अधिकारी अमय पटनायक के दमदार किरदार में नजर आएंगे. फिल्म की शुरुआती बुकिंग ट्रेंड इस बात का संकेत है कि यह फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में शामिल हो सकती है.
बिक गए 34,800 से भी ज्यादा टिकट
रेड 2 की एडवांस बुकिंग ने देश के प्रमुख सिनेमाघरों में जबरदस्त शुरुआत की है.
-
पीवीआर इनॉक्स: 28,000 टिकट
-
सिनेपोलिस: 6,800 टिकट
-
कुल टिकट बिक्री: 34,800
ये आंकड़े यह दर्शाते हैं कि अजय देवगन की स्टार पावर अब भी अडिग है और दर्शक इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
पहले भाग की सफलता ने रखा मजबूत आधार
2018 में रिलीज़ हुई 'रेड' को दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने खूब सराहा था. उस फिल्म की असली कहानी, दमदार स्क्रीनप्ले और अजय देवगन की गहन परफॉर्मेंस ने फिल्म को खास बनाया था. अब 'रेड 2' उसी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है, जिसमें पहले से ज्यादा थ्रिल, ड्रामा और एक्शन देखने को मिलेगा.
शहरी मल्टीप्लेक्स में जबरदस्त रिस्पॉन्स
फिल्म की एडवांस बुकिंग खासतौर पर मेट्रो शहरों और टियर-1 सिटीज़ में जबरदस्त रही है. शहरी मल्टीप्लेक्स दर्शकों की पहली पसंद बनकर उभरे हैं, जिससे साफ है कि फिल्म को लेकर जनता के बीच काफी उत्सुकता है.
अजय देवगन की दमदार मौजूदगी
फिल्म की सफलता की नींव उसके मजबूत निर्देशन, सच्ची घटनाओं पर आधारित कथानक और देशभक्ति से भरपूर कहानी पर टिकी है. साथ ही अजय देवगन की गहरी और प्रभावशाली स्क्रीन उपस्थिति इसे और प्रभावशाली बनाती है.
वीकेंड पर बड़े आंकड़े छूने की संभावना
इंडस्ट्री जानकारों का मानना है कि अगले 24-48 घंटे फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज से बेहद अहम होंगे. अगर वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव रहा और प्रमोशनल स्ट्रेटेजी कारगर रही, तो 'रेड 2' इस सीजन की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार हो सकती है.


