'Raid 2' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, अजय देवगन फिर मचाने आए हैं धूम, फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर
अजय देवगन एक बार फिर अपने चर्चित किरदार अमेय पटनायक के रूप में फिल्म Raid 2 में वापसी कर रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन, सस्पेंस और ड्रामा देखने को मिल रहा है. इस बार उनका आमना-सामना भ्रष्ट राजनेता ‘दादा मनोहर भाई’ से होगा, जिसे रितेश देशमुख निभा रहे हैं. रितेश का निगेटिव किरदार और स्क्रीन प्रजेंस दर्शकों को खासा प्रभावित कर रहा है.

अजय देवगन एक बार फिर अपने आइकॉनिक किरदार 'अमेय पटनायक' के रूप में बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार हैं. फिल्म Raid 2 का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर अब रिलीज़ हो चुका है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ट्रेलर में एक्शन, सस्पेंस और ड्रामा की भरमार है, लेकिन जो चीज़ सबसे ज्यादा चौंकाती है, वो है रितेश देशमुख का निगेटिव अवतार.
2018 में आई Raid ने दर्शकों का दिल जीत लिया था और अब Raid 2 उससे एक कदम आगे जाती नजर आ रही है. इस बार अजय देवगन का मुकाबला है भ्रष्ट नेता 'दादा मनोहर भाई' से, जिसका किरदार निभा रहे हैं रितेश देशमुख. फिल्म में वाणी कपूर अजय की पत्नी के रोल में हैं, जिन्होंने इलियाना डीक्रूज़ की जगह ली है.
'Raid 2' का ट्रेलर रिलीज
ट्रेलर की शुरुआत होती है एक जबरदस्त रेड सीन से, जहां अमेय पटनायक यानी अजय देवगन रितेश देशमुख के घर छापा मारते हैं. रितेश देशमुख इस बार 'दादा मनोहर भाई' नाम के एक ताकतवर और भ्रष्ट राजनेता की भूमिका में हैं, जिनका किरदार पहले भाग के 'रामेश्वर सिंह' (सौरभ शुक्ला) से भी कहीं ज्यादा खतरनाक दिख रहा है. ट्रेलर में दोनों के बीच टकराव को बेहद इंटेंस तरीके से दिखाया गया है.
रितेश देशमुख का खलनायक रूप बना चर्चा का विषय
हालांकि सौरभ शुक्ला के आइकॉनिक विलेन किरदार को भुलाना मुश्किल है, लेकिन रितेश देशमुख का स्क्रीन प्रजेंस और डायलॉग डिलीवरी दर्शकों को चौंकाने वाली है. ट्रेलर में उनकी दमदार एक्टिंग यह साबित करती है कि वह अजय देवगन जैसे अनुभवी कलाकार के सामने भी मजबूती से खड़े हैं.
इस बार 75वीं रेड के मिशन पर अमेय पटनायक
फिल्म की सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसमें अजय देवगन 75वीं रेड पर जा रहे हैं. यानी देश के सबसे ईमानदार अफसर की यह सबसे बड़ी कार्रवाई होने जा रही है. निर्देशक राज कुमार गुप्ता ने फिल्म को पहले से भी ज्यादा ग्रिपिंग और रियलिस्टिक बनाने की कोशिश की है.
स्टारकास्ट और रिलीज डेट
फिल्म Raid 2 का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है और इसे भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल और रजत कपूर जैसे सितारे नजर आएंगे.
क्या 'Raid 2' दोहराएगी पहली फिल्म की सफलता?
2018 की Raid को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई भी की थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या Raid 2 भी उतनी ही बड़ी हिट साबित होगी या फिर दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरेगी.


