score Card

लंदन की सड़कों पर फैन से भिड़े अक्षय कुमार, बाद में क्लिक की सेल्फी, वीडियो वायरल

लंदन की सड़कों पर एक फैन द्वारा बिना अनुमति वीडियो बनाए जाने पर अक्षय कुमार नाराज हो गए, हालांकि बाद में उन्होंने उसी फैन को सेल्फी की इजाजत देकर संयम दिखाया. ये घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और सितारों की निजता को लेकर बहस छिड़ गई.

बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार हाल ही में लंदन की सड़कों पर उस समय असहज हो गए जब एक फैन ने उनकी अनुमति के बिना उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. ये पल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे एक बार फिर ये बहस छिड़ गई है कि क्या सितारों की निजता का सम्मान नहीं किया जाना चाहिए?

वीडियो में अक्षय कुमार ग्रे रंग की प्रिंटेड टैंक टॉप, मैचिंग शॉर्ट्स और बीनी कैप पहने सोलो वॉक करते नजर आ रहे हैं. तभी एक फैन ने उन्हें पहचान लिया और बिना अनुमति उनके बेहद नजदीक जाकर वीडियो बनाने लगा. इसी हरकत ने अभिनेता को नाराज कर दिया और वो पलटकर फैन से भिड़ गए.

बिना अनुमति वीडियो बनाना पड़ा महंगा

वीडियो में साफ नजर आता है कि अक्षय कुमार अचानक रुकते हैं और गुस्से में उस फैन की ओर बढ़ते हैं. वो ना सिर्फ उसे टोकते हैं, बल्कि मोबाइल फोन छीनने की भी कोशिश करते हैं. हालांकि कुछ ही पलों में मामला शांत हो जाता है.

फिर फैन को दी सेल्फी की अनुमति

गौर करने वाली बात यह रही कि शुरुआती नाराजगी के बावजूद अक्षय कुमार ने स्थिति को ज्यादा बिगड़ने नहीं दिया और अंत में उसी फैन के साथ एक सेल्फी के लिए पोज भी दिया. ये व्यवहार अक्षय की विनम्रता और धैर्य को भी दर्शाता है.

सोशल मीडिया पर भड़के लोग

इस घटना के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई. एक यूजर ने लिखा- लोग कब समझेंगे कि किसी की मर्जी के बिना वीडियो बनाना गलत है? आप सामान्य तरीके से सेल्फी मांग सकते थे. एक अन्य ने कहा- कभी-कभी सेलेब्स को भी आम इंसान की तरह ट्रीट कर लो! तीसरे यूजर ने लिखा- हर पल को कंटेंट में बदलना जरूरी नहीं है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार आने वाले समय में कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. वे 'भूत बंगला' में वमीका गब्बी और परेश रावल के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. इसके अलावा 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग भी अब तय मानी जा रही है. अन्य प्रोजेक्ट्स में 'वेलकम टू द जंगल', 'जॉली एलएलबी 3', 'हैवान' और मराठी ऐतिहासिक फिल्म 'वेदत मराठे वीर दौडले सात' शामिल हैं.

calender
20 July 2025, 08:17 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag