अक्षय कुमार की टीवी में एंट्री! रियलिटी गेम 'व्हील ऑफ फॉर्च्यून' का प्रोमो हुआ रिलीज, जानें कब कहां और कैसे देखें शो ?

कई साल बाद अक्षय कुमार टीवी होस्ट के तौर पर लौटने वाले हैं. उनका नया रियलिटी गेम शो 'व्हील ऑफ फॉर्च्यून' इसी महीने से सोनी टीवी पर शुरू होने वाला है. जिसका प्रोमो सामने आ गया है.

Sonee Srivastav

Wheel Of Fortune Promo: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार अब टीवी पर धमाल मचाने को तैयार हैं. उनका नया रियलिटी गेम शो 'व्हील ऑफ फॉर्च्यून' इसी महीने से सोनी टीवी पर शुरू होने वाला है. शो के प्रीमियर से ठीक पहले मेकर्स ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है, जो दर्शकों को काफी एक्साइटेड कर रहा है. 

इस प्रोमो में सबसे बड़ा ट्विस्ट 'नाग' (सांप) है, जो गेम को बेहद रोमांचक और डरावना बना देता है. यह अमेरिका का सबसे पॉपुलर शो 'व्हील ऑफ फॉर्च्यून' का भारतीय वर्जन है, जिसे अक्षय कुमार अपने खास अंदाज में होस्ट कर रहे हैं.

प्रोमो में अक्षय का मजेदार अंदाज

प्रोमो में अक्षय तीन कंटेस्टेंट्स से बात करते दिख रहे हैं. वे बड़े जोश में कहते हैं, "मैं आपके लिए स्पेशल कैटेगरी लाया हूं - पति-पत्नी!" फिर वे बजर बजाते हैं और व्हील दिखाते हुए बोलते हैं, "स्पिन करो और विन करो!" लेकिन असली मजा तब आता है जब व्हील पर 'नाग' आता है. अगर व्हील सांप की तस्वीर पर रुक गया, तो कंटेस्टेंट की सारी कमाई खत्म हो जाती है. यानी जीती हुई रकम जीरों हो जाएगी. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @sonytvofficial

गेम का रोमांचक फॉर्मेट

शो में कंटेस्टेंट्स को पहले वर्ड पजल सॉल्व करनी पड़ती है. सही अक्षर बताने पर वे व्हील घुमा सकते हैं. व्हील पर अलग-अलग अमाउंट, बोनस, बैंकरप्ट, लूज ए टर्न और सबसे खतरनाक नाग लिखा होता है. नाग पर रुकने का मतलब है पूरी मेहनत बेकार. यह रिस्क गेम को और भी दिलचस्प बनाता है. कंटेस्टेंट्स को स्मार्ट और लकी दोनों होना पड़ता है.

अक्षय की टीवी पर धमाकेदार वापसी

कई साल बाद अक्षय कुमार टीवी होस्ट के तौर पर लौट रहे हैं. उनका एनर्जी, ह्यूमर और मोटिवेशनल अंदाज शो को अलग लेवल पर ले जाएगा. फैंस इस शो को लेकर काफी उत्साहित हैं. यह शो सोनी टीवी और सोनी लिव पर देखा जा सकेगा. 27 जनवरी 2026 को यह शो शुरू होगा.

सोमवार से शुक्रवार तक चलने वाला यह गेम शो परिवार के साथ मजा करने का बेस्ट ऑप्शन होगा. नाग वाला ट्विस्ट हर एपिसोड को थ्रिलर बना देगा. आप रात 9 बजे यह शो देख सकते हैं. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag