टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ICC ने लिया बड़ा फैसला, बांग्लादेश को अब हर हाल में विश्व कप के लिए आना होगा भारत!
टी20 वर्ल्ड कप 2026 7 फरवरी से शुरू होने वाला है. ऐसे में भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे तनाव के दौरान ICC ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है.

T20 World Cup 2026: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही बांग्लादेश पहुंच सकता है. यह दौरा 7 फरवरी 2026 से भारत और श्रीलंका में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप में बांग्लादेश टीम की भागीदारी को लेकर महत्वपूर्ण बातचीत के लिए होगा.
बांग्लादेशी अखबार 'द डेली स्टार' ने इसकी खबर दी है. बता दें, ICC और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के बीच यह विवाद कई दिनों से चल रहा है.
आसिफ नजरुल ने की पुष्टि
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के युवा एवं खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने गुरुवार को ढाका के फॉरेन सर्विस एकेडमी में मीडिया से बातचीत में कहा कि BCB अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने उन्हें बताया है कि ICC की टीम चर्चा के लिए बांग्लादेश आ सकती है.
उन्होंने जोर देकर कहा, "हमारा रुख बिल्कुल नहीं बदलेगा. हम विश्व कप में खेलना चाहते हैं, लेकिन भारत की जगह मुख्य रूप से श्रीलंका में खेलना चाहते है. मुझे यकीन है कि यह संभव हो सकता है."
BCB अधिकारी ने भी दी जानकारी
BCB के एक अधिकारी ने 'द डेली स्टार' को बताया कि ICC के साथ संपर्क जारी है और प्रतिनिधिमंडल आने वाला है, लेकिन अभी सटीक तारीख तय नहीं हुई. अधिकारी ने कहा, "हम लगातार बात कर रहे हैं. एक डेलिगेशन आएगा, पर समय अभी फाइनल नहीं है."
पिछले वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद नई उम्मीद
यह खबर पिछले मंगलवार को ICC और BCB के बीच हुई वीडियो बैठक के बाद आई है. बैठक में BCB ने सुरक्षा की वजह से भारत में मैच न खेलने का अपना पुराना फैसला दोहराया और फिर से अनुरोध किया कि बांग्लादेश के सभी मैच श्रीलंका में शिफ्ट किए जाएं.
ICC ने BCB से अपने इस रुख पर दोबारा सोचने को कहा, लेकिन बोर्ड अडिग रहा. हालांकि, दोनों पक्षों ने संभावित समाधान ढूंढने के लिए बातचीत जारी रखने पर सहमति जताई है.
क्या है विवाद की वजह?
यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब कुछ राजनीतिक तनाव के चलते बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 की टीम से हटाया गया. इसके बाद BCB ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देकर भारत में मैच न खेलने का ऐलान किया. ICC का कहना है कि सुरक्षा का कोई बड़ा खतरा नहीं है और शेड्यूल पहले ही फाइनल हो चुका है.
यह दौरा अब निर्णायक साबित हो सकता है क्योंकि विश्व कप शुरू होने में कुछ ही हफ्ते बचे हैं. उम्मीद है कि बातचीत से दोनों पक्ष कोई रास्ता निकाल लेंगे.


