score Card

आलिया ने जीता गोल्डन ग्लोब होराइजन अवार्ड, कहा- 'सपनों को कभी छोटा मत होने दो'

सऊदी अरब के जेद्दा शहर में आयोजित प्रतिष्ठित रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आलिया को गोल्डन ग्लोब होराइजन अवार्ड से सम्मानित किया गया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

सिनेमा जगत में अपने दमदार अभिनय और सहज उपस्थिति से दर्शकों का दिल जीतने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर सुर्खियों में छा गई हैं. सऊदी अरब के जेद्दा शहर में आयोजित प्रतिष्ठित रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आलिया को गोल्डन ग्लोब होराइजन अवार्ड से सम्मानित किया गया.

आलिया को क्यों मिला पुरस्कार?

यह पुरस्कार उन्हें वैश्विक स्तर पर कला और फिल्मों के प्रति उनके योगदान और प्रभावशाली पहचान के लिए दिया गया है. आलिया भट्ट ने इस उपलब्धि को अपने प्रशंसकों के साथ साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए. उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा कि यह सम्मान न सिर्फ उनके लिए बल्कि उन सभी कलाकारों के लिए प्रेरणा है जो सिनेमा के माध्यम से दुनिया से जुड़ना चाहते हैं. कैप्शन में उन्होंने यह भी कहा कि फिल्मों के प्रति उनका प्रेम उन्हें निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है, और यह पुरस्कार उसी सफर का एक खास पड़ाव है.

समारोह के दौरान आलिया के साथ ट्यूनीशिया की लोकप्रिय अभिनेत्री हेंड सबरी को भी सम्मानित किया गया. उन्हें उमर शरीफ पुरस्कार से नवाज़ा गया, जो अरब सिनेमा में उनके लंबे योगदान का प्रतीक है. अंतरराष्ट्रीय सितारों की मौजूदगी से यह समारोह और भी भव्य हो गया, वहीं भारतीय फिल्म उद्योग का प्रतिनिधित्व करने के लिए आलिया की उपस्थिति खुद में गौरव का विषय रही.

फेस्टिवल में मंच पर भाषण देते हुए आलिया भट्ट ने अपने सफर और संघर्षों को भावनात्मक अंदाज़ में साझा किया. उन्होंने कहा कि वे आज भी खुद को उस पांच साल की बच्ची की तरह महसूस करती हैं, जो सपनों से भरी हुई थी और जो बिना डरे अपनी कल्पनाओं को हकीकत बनाने के लिए आगे बढ़ती रही. उन्होंने खास तौर पर उन युवा लड़कियों को संबोधित करते हुए कहा कि सपनों को कभी भी छोटा मत समझो और न ही किसी और की सोच के हिसाब से उन्हें सीमित करो.

भाषण में आलिया ने क्या कहा?

अपने भाषण में आलिया ने जोर देकर कहा अगर आपका सपना बड़ा लगता है, तो समझिए कि उसमें दम है. बस उसे थामे रखो, हर दिन मेहनत के लिए तैयार रहो और अपनी राह पर डटे रहो. चाहे रास्ता कितना भी लंबा या कठिन क्यों न हो, यदि आप ईमानदारी और मेहनत से चलते रहेंगे, तो मंज़िल एक दिन जरूर मिलेगी. 

उनके इस प्रेरणादायक संबोधन का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, प्रशंसकों ने प्यार और बधाइयों से कमेंट सेक्शन भर दिया. किसी ने उन्हें “गर्व की बात” बताया, तो किसी ने लिखा कि उनका पहला गोल्डन ग्लोब सम्मान पूरी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए खुशी का पल है.

कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी आलिया की इस सफलता पर खुशी जताई. कियारा आडवाणी, अथिया शेट्टी, जाह्नवी कपूर और सामंथा रुथ प्रभु ने उनकी पोस्ट को लाइक किया, जबकि ऋतिक रोशन ने कमेंट कर लिखा कि खूबसूरत तस्वीरें. सोशल मीडिया पर हर तरफ आलिया की उपलब्धि की चर्चा होती रही और फैंस ने इसे भारतीय सिनेमा की बढ़ती प्रतिष्ठा का प्रमाण बताया.

calender
11 December 2025, 04:03 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag