score Card

जाने का समय आ गया है...बॉलीवुड को अलविदा कहने वाले हैं अमिताभ बच्चन? रिटायरमेंट की अफवाहों पर बिग बी ने तोड़ी चुप्पी

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक ऐसा पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, "टाइम टू गो. इस पोस्ट ने उनके फैंस को हैरान कर दिया और सोशल मीडिया पर रिटायरमेंट की अफवाह फैलने लगी. लोग कयास लगाने लगे थे कि क्या बिग बी अब फिल्मों और 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) को अलविदा लेने वाले हैं. इसी रूमर्स पर बिग बी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है तो चलिए जानते हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Amitabh Bachchan Retirement Rumors: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बारे में कुछ दिन पहले एक ट्वीट ने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया था. अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा था, "टाइम टू गो" यानी जाने का समय आ गया है. इस ट्वीट के बाद से उनके रिटायरमेंट को लेकर अफवाहें फैलने लगीं और फैंस सोचने लगे कि क्या वह अब फिल्मों और 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) को अलविदा कहने वाले हैं. लेकिन अब खुद अमिताभ बच्चन ने इन अफवाहों पर विराम लगाया है और इस बारे में चुप्पी तोड़ी है. 

अमिताभ ने हाल ही में 'KBC 16' के मंच पर अपने फैंस से इस ट्वीट के बारे में खुलकर बात की और साफ किया कि उनका यह ट्वीट किसी रिटायरमेंट की घोषणा नहीं था. उन्होंने शो के दौरान इसका मजेदार जवाब दिया, जिससे उनके चाहने वालों को राहत मिली. आइए जानते हैं, अमिताभ ने इस ट्वीट को लेकर क्या कहा.

अमिताभ का ट्वीट और फैन्स की घबराहट

अमिताभ बच्चन का ट्वीट "टाइम टू गो" सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था. इस पोस्ट के बाद फैंस कयास लगाने लगे थे कि क्या यह अभिनेता का रिटायरमेंट एलान है. खासकर, 'KBC' शो के लंबे और शानदार सफर को देखकर लोगों ने यह अनुमान लगाया था कि शायद बिग बी इस शो और फिल्मी दुनिया से दूर जाने वाले हैं. 

'KBC 16' के मंच पर अमिताभ ने दिया मजेदार जवाब

अमिताभ बच्चन ने खुद इस ट्वीट को लेकर 'KBC 16' के मंच पर सवालों का जवाब दिया. जब एक दर्शक ने उनसे पूछा, "टाइम टू गो" पोस्ट का क्या मतलब था, तो बिग बी ने मजेदार अंदाज में कहा, "उसमें एक लाइन था, 'जाने का समय है', तो इसमें कुछ गड़बड़ है क्या?" 

'हम काम पर जाने का समय भूल गए थे'

अमिताभ ने आगे कहा, "अरे भाई साहब, हमको काम पर जाने का समय आ गया है. गजब बात करते हो यार. और रात को जब 2 बजे यहां से छुट्टी मिलती है, तो घर पहुंचते-पहुंचते 1-2 बज जाता है. वो लिखते-लिखते हमको नींद आ गई तो वो वहीं तक रह गया. जाने का वक्त और हम सो गए." इस बयान से यह साफ हो गया कि उनका ट्वीट किसी रिटायरमेंट की घोषणा नहीं था, बल्कि बस एक मजाक था जो सोते समय किया गया. बिग बी ने अपने फैंस को राहत दी और कहा कि वह अभी काम से दूर नहीं जा रहे हैं.

फैंस को मिली राहत

अमिताभ बच्चन के इस बयान से उनके फैंस को बड़ी राहत मिली. उनके फैंस चाहते हैं कि वह हमेशा बड़े पर्दे पर और 'KBC' के मंच पर नजर आएं. अमिताभ का कहना है कि वह अभी भी फिल्मों और टीवी शोज़ में व्यस्त हैं और दर्शकों का मनोरंजन करते रहेंगे.

calender
28 February 2025, 09:26 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag