score Card

Gold-Silver Price Today: वेडिंग सीजन में सस्ता हुआ सोना, चांदी के भी गिरे दाम... जानें अपने शहर का ताजा भाव

Gold-Silver Price Today: वेडिंग सीजन में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सोने के दाम में हल्की कमी आई, जबकि चांदी के दाम भी नीचे चले गए. एक्सपर्ट्स का मानना है कि वैश्विक बाजार में डॉलर की मजबूती और फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के कारण यह उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Gold-Silver Price Today: वेडिंग सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सोने की कीमतों में मामूली गिरावट देखी गई, वहीं चांदी के दाम भी नीचे आ गए. निवेशकों की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति और मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर बनी हुई है, जिससे वैश्विक बाजार में भी असर देखने को मिला.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, डॉलर की मजबूती के चलते सोने की कीमतों पर दबाव बना हुआ है. हालांकि, घरेलू बाजार में शादी के सीजन के कारण मांग बनी हुई है, जिससे आने वाले दिनों में कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है.

सोने के दाम में गिरावट

गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार को 24 कैरेट सोने की कीमत में 10 रुपये की गिरावट दर्ज की गई और 10 ग्राम सोने का मूल्य घटकर 87,370 रुपये हो गया. इसी तरह, 22 कैरेट सोना भी 10 रुपये सस्ता होकर 80,090 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

प्रमुख शहरों में सोने के दाम

  • मुंबई, कोलकाता, चेन्नई: 24 कैरेट सोना 87,370 रुपये प्रति 10 ग्राम

  • दिल्ली: 24 कैरेट सोना 87,520 रुपये प्रति 10 ग्राम

  • मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद: 22 कैरेट सोना 80,090 रुपये प्रति 10 ग्राम

  • दिल्ली: 22 कैरेट सोना 80,240 रुपये प्रति 10 ग्राम

गिरे चांदी के भाव

चांदी की कीमतों में भी 100 रुपये की गिरावट दर्ज की गई, जिससे एक किलोग्राम चांदी का भाव 97,900 रुपये हो गया. चेन्नई में चांदी की कीमत अन्य शहरों की तुलना में अधिक बनी रही, जहां 1 किलोग्राम चांदी 1,05,900 रुपये पर बिकी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी

वैश्विक स्तर पर सोने की कीमत में मामूली बढ़त देखी गई, लेकिन डॉलर की मजबूती के कारण आठ सप्ताह की बढ़त का सिलसिला टूट गया. 0030 GMT तक हाजिर सोना 0.1% बढ़कर 2,879.09 डॉलर प्रति औंस हो गया.

  1. हाजिर चांदी: 31.25 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही

  2. प्लैटिनम: 0.1% गिरकर 947.55 डॉलर प्रति औंस

  3. पैलेडियम: 0.4% गिरकर 915.63 डॉलर प्रति औंस

calender
28 February 2025, 08:52 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag