score Card

13 टीमें, ड्रोन सर्च और 1 लाख का इनाम... 70 घंटे बाद पकड़ा गया पुणे बस रेप कांड का दरिंदा

Pune bus rape case: महाराष्ट्र के पुणे में हुए रूह कंपा देने वाली बस रेप कांड के आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था. हालांकि, काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक आरोपी गन्ने के खेतों में छिपा हुआ था. पुलिस की 13 टीमों ने उसे पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी जिसमें सफलता मिली है. जांच पड़ताल के दौरान ड्रोन और डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

 

Pune bus rape case: महाराष्ट्र के पुणे में हुए दिल दहला देने वाले बस रेप केस में आखिरकार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. घटना के 70 घंटे बाद आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को पुलिस ने उसके गांव शिरूर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी गन्ने के खेतों में छिपा हुआ था और पिछले दो दिनों से पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था. इस मामले को लेकर पूरे देश में गुस्सा था, वहीं पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया.  

पुलिस ने इस अपराधी को पकड़ने के लिए 13 टीमें बनाई थीं और ₹1 लाख का इनाम भी घोषित किया गया था. आखिरकार गुरुवार देर रात 1:30 बजे पुलिस ने उसे दबोच लिया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, जिसमें चोरी, डकैती और चेन स्नैचिंग जैसी वारदातें शामिल हैं.  

पुणे बस रेप कांड मामला क्या था

यह भयावह घटना मंगलवार को पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर हुई थी. सुबह करीब 5:30 बजे, एक महिला बस का इंतजार कर रही थी, तभी आरोपी दत्तात्रेय गाडे ने उसे यह कहकर बस में बैठा दिया कि उसकी बस कहीं और खड़ी है. इसके बाद उसने सुनसान पड़ी बस में महिला के साथ बलात्कार किया. हैरानी की बात यह है कि यह घटना बस स्टैंड के बीचों-बीच हुई, जबकि पुलिस स्टेशन महज 100 मीटर की दूरी पर था.  

गन्ने के खेतों में छिपा था आरोपी

पुणे पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने पैतृक गांव गुनात में छिपा हो सकता है. इसके बाद पुलिस ने गन्ने के खेतों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया. पुलिस ने खेत की हवाई निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया और 100 से अधिक पुलिसकर्मियों को इस मिशन में लगाया. आखिरकार, गुरुवार देर रात उसे खेत से गिरफ्तार कर लिया गया.  

पहले से ही अपराधी था आरोपी

पुलिस जांच में यह सामने आया है कि दत्तात्रेय गाडे पहले से ही अपराधी प्रवृत्ति का है. उसके खिलाफ पुणे और आसपास के जिलों में चोरी, डकैती और चेन स्नैचिंग के कई मामले दर्ज हैं. इसके बावजूद, वह खुलेआम घूम रहा था और इस जघन्य अपराध को अंजाम देने में सफल रहा.  

सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर चर्चा जरूरी

इस घटना ने पुणे की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. बस स्टैंड जैसी सार्वजनिक जगह पर इतनी बड़ी वारदात का होना यह दर्शाता है कि अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं है. सवाल यह भी उठता है कि आखिर पुलिस स्टेशन के इतने पास होते हुए भी यह घटना क्यों नहीं रोकी जा सकी?  

अब क्या होगा?

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. महिला सुरक्षा को लेकर बढ़ते मामलों के बीच अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या सख्त कदम उठाता है.

calender
28 February 2025, 08:20 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag