Earthquake Today: सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से कांपा बिहार, नेपाल में था एपिसेंटर
Earthquake Today: शुक्रवार तड़के नेपाल में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया. इसके झटके बिहार के कई जिलों में भी महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नेपाल के बागमती क्षेत्र में था और इसकी गहराई 10 किलोमीटर बताई गई है. भारतीय समयानुसार यह भूकंप सुबह 2:36 बजे आया.

Earthquake Today: नेपाल में शुक्रवार सुबह करीब 2.36 बजे तेज भूकंप आया. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई है. इस भूकंप का असर भारत के बिहार में भी देखने को मिला. भूकंप का केंद्र नेपाल के बागमती क्षेत्र में था, जिसकी गहराई धरती के 10 किलोमीटर नीचे बताई जा रही है. बिहार के पटना, अररिया, सीतामढ़ी, शिवहर और अन्य जिलों में भी इसके झटके महसूस किए गए.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, भूकंप नेपाल के 27.79° उत्तरी अक्षांश और 85.75° पूर्वी देशांतर पर था. देर रात आए भूकंप के कारण लोग अचानक घरों से बाहर निकलने लगे. हालांकि, अभी तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है. सोशल मीडिया पर भी कई वीडियो साझा किए जा रहे हैं, जिनमें लोगों को अपने घरों से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है.
भूकंप से कोई बड़ा नुकसान नहीं
फिलहाल किसी बड़े नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. लेकिन नेपाल और भारत का हिमालयी क्षेत्र भूगर्भीय रूप से सक्रिय माना जाता है. इस क्षेत्र में समय-समय पर भूकंप आते रहते हैं, हालांकि इतनी तीव्रता वाला भूकंप कुछ समय बाद देखने को मिला है, जिससे लोगों में भय का माहौल बन गया.
नेपाल प्रशासन ने दी जानकारी
नेपाल के सिंधुपालचोक जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी गणेश नेपाली ने रॉयटर्स को बताया, "इसने हमें हमारी नींद से बुरी तरह झकझोर दिया. हम तुरंत घर से बाहर निकल आए. हालांकि, अब लोग वापस घरों में लौट चुके हैं. अभी तक किसी भी प्रकार की क्षति या घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं है."


