score Card

Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया की जीत से किस टीम को फायदा? सीधे होगी सेमीफाइनल में एंट्री

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट शानदार अंदाज में जारी है, जहां हर रोज रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. ग्रुप-बी में अभी तक कोई भी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंची है. यहां मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है. अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जोरदार टक्कर चल रही है. तीनों ही टीमें अब भी सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से समीकरण पूरी तरह बदल सकते हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट शानदार अंदाज में जारी है, जहां हर रोज रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड ने पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना ली है, जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.

ग्रुप-बी में अभी तक कोई भी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंची है. यहां मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है. अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जोरदार टक्कर चल रही है. तीनों ही टीमें अब भी सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से समीकरण पूरी तरह बदल सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के लिए अहम मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक में जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. उसके तीन अंक हैं और नेट रन रेट +0.475 है. साउथ अफ्रीका ने भी दो मुकाबले खेले हैं और उसके भी तीन अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट +2.140 होने के कारण वह अंकतालिका में पहले स्थान पर है.

अफगानिस्तान की टीम ने भी दो मैच खेले हैं, जिसमें से एक जीता और एक हारा है. उसका नेट रन रेट -0.990 है और वह ग्रुप-बी की अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है.

28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान का मुकाबला खेला जाएगा, जबकि 1 मार्च को साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड के बीच भिड़ंत होगी.

कैसे बदल सकता है समीकरण?

अगर ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान को हरा देती है, तो वह सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. इस स्थिति में अफगानिस्तान के सिर्फ दो अंक रह जाएंगे, जिससे वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. फिर साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड के मैच का नतीजा कुछ भी हो, साउथ अफ्रीका का सेमीफाइनल में पहुंचना तय हो जाएगा.

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अफगानिस्तान उलटफेर कर पाएगा या फिर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका आसानी से अंतिम-4 में जगह बना लेंगे.

calender
27 February 2025, 10:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag