score Card

T20 Asia Cup 2026: कब होगा टी20 एशिया कप 2026 का आयोजन? जानिए ये बड़ा अपडेट

टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी के लिहाज से अहम माने जा रहे एशिया कप का आयोजन सितंबर में तटस्थ स्थान पर किया जा सकता है. हालांकि इसकी मेजबानी का अधिकार भारत के पास रहेगा. पिछली बार एशिया कप वनडे प्रारूप में 2023 में भारत में आयोजित किया गया था, जो 50 ओवरों का विश्व कप से पहले हुआ था. 

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी के लिहाज से अहम माने जा रहे एशिया कप का आयोजन सितंबर में तटस्थ स्थान पर किया जा सकता है. हालांकि इसकी मेजबानी का अधिकार भारत के पास रहेगा. पिछली बार एशिया कप वनडे प्रारूप में 2023 में भारत में आयोजित किया गया था, जो 50 ओवरों का विश्व कप से पहले हुआ था. एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के एक सूत्र के अनुसार, यह टूर्नामेंट भारत के मेजबानी अधिकार के तहत होगा, लेकिन इसके मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) या श्रीलंका में खेले जा सकते हैं.

कौन-कौन सी टीम लेगी हिस्सा?

इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा आकर्षण भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला हाई-वोल्टेज मुकाबला रहेगा. यदि दोनों टीमें फाइनल तक पहुंचती हैं, तो वे तीन बार एक-दूसरे का सामना कर सकती हैं. इस प्रतियोगिता में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग की टीमें हिस्सा लेंगी.

बीसीसीआई के पास आधिकारिक मेजबानी अधिकार

हालांकि बीसीसीआई के पास आधिकारिक मेजबानी अधिकार हैं, लेकिन हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए पाकिस्तान टीम के भारत आने की संभावना बेहद कम है. चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी, जबकि इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है. ऐसे में एशिया कप भी तटस्थ स्थान पर आयोजित होने की पूरी संभावना है.

calender
27 February 2025, 11:29 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag