score Card

हिमाचल-कश्मीर में बर्फबारी से बढ़ी मुश्किलें, सड़कें बंद, अलर्ट पर प्रशासन

Weather Today: उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम का रंग बदलता हुआ नजर आ रहा है. मैदान से लेकर पहाड़ी राज्यों तक बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पहाड़ी राज्यों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. दिल्ली में जहां हाल ही के दिनों गर्मी देखने को मिला था वहीं अभ फिर से ठंड देखने को मिल रहा है. मौसम ने करवट ले ली है। कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। कई प्रमुख सड़कों हिमाचल में बर्फबारी के कारण आवाजाही ठप हो गई है. जम्मू-कश्मीर में भी मौसम के कारण पांच लोगों की जान चली गई.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Today Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम ने करवट बदल लिया है. कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. कई प्रमुख सड़कों पर भारी बर्फबारी के चलते आवाजाही ठप हो गई है. जम्मू-कश्मीर में मौसम के कारण पांच लोगों की जान भी चली गई है. वहीं कई अन्य घटनाओं में लोग घायल हुए हैं. मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों तक इसी तरह का मौसम बने रहने की चेतावनी दी है.

जिन इलाकों में जनवरी और फरवरी के दौरान कम बर्फबारी और बारिश देखने को मिली थी, वहीं अब हुई बर्फबारी से सूख चुके जल स्रोत फिर से भरने लगे हैं. हालांकि, खराब मौसम के कारण सड़कें बंद होने और दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से बिगड़े हालात

गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलाकों में लगातार बारिश होती रही. श्रीनगर में भी देर शाम हिमपात दर्ज किया गया. जम्मू-श्रीनगर, जम्मू-पुंछ और श्रीनगर-लेह हाईवे भारी बर्फबारी और पत्थर गिरने के कारण बंद हो गए हैं, जिससे कश्मीर का सड़क संपर्क कट गया है. कई स्थानों पर वाहन फंस गए हैं, और यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. विभिन्न जिलों में मौसम के कारण मां-बेटे और एक किशोर सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो सीआरपीएफ जवान भी घायल हो गए.

पुंछ में बड़ा हादसा, कैब नदी में गिरी

वहीं कश्मीर के पुंछ जिले में एक यात्री कैब उफनती नदी में गिर गई, जिसमें एक ही परिवार के 10 सदस्य सवार थे. बचाव दल ने सात लोगों को सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन एक नवजात समेत तीन लोगों के नदी में बहने की आशंका है. देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा. वहीं, सांबा जिले में एक मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने से कुछ श्रद्धालु मामूली रूप से घायल हो गए.

हिमाचल में लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ा

हिमाचल प्रदेश में भी भारी बर्फबारी और बारिश के कारण कई इलाकों में हालात गंभीर हो गए हैं. अटल टनल में तीन फीट, नारकंडा, मनाली और कुफरी में पांच इंच तक बर्फबारी दर्ज की गई. लाहौल के तिंदी, मनाली के धुंधी और किन्नौर के काशंग कंडे में लैंडस्लाइड हुआ, हालांकि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.

इसके अलावा मनाली-केलंग मार्ग समेत लाहौल की सभी सड़कें बंद हो गई हैं. प्रशासन ने लोगों को घरों में रहने के लिए कहा है. मौसम को देखते हुए स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं. मौसम विभाग ने हिमाचल में भारी हिमपात और बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

उत्तराखंड में भी तेज बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

पहाड़ी राज्यों में भी मौसम का रुख बदल गया है. उत्तराखंड में भी मौसम ने करवट ली है. पहाड़ों से लेकर मैदान तक आसमान में बारिश के बादलों ने डेरा जमा लिया है. मौसम विभाग के मुताबिक मसूरी में 12 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि देहरादून में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया है. राज्य के छह जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में बर्फबारी के कई दौर हुए हैं.

लद्दाख में हिमस्खलन का रेड अलर्ट

लद्दाख के कारगिल जिले के जंस्कार क्षेत्र में तांगोल के पास हिमस्खलन हुआ है. रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान चंडीगढ़ ने कारगिल जिले के लिए 28 फरवरी तक हिमस्खलन का लेवल-4 रेड अलर्ट जारी किया है. लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दी गई है.

सावधानी बरतने की अपील

मौसम को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और बर्फबारी प्रभावित इलाकों में सतर्क रहें. खराब मौसम के कारण लोगों को परेशानी हो सकता है, इसलिए आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करना बेहद जरूरी है.

calender
28 February 2025, 06:51 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag