अमिताभ बच्चन ने जया से पहली मुलाकात का किस्सा किया साझा

Amitabh Bachchan: केबीसी के ताज़ा एपिसोड में जावेद और फरहान अख्तर पहुंचे, जहां अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन से पहली मुलाक़ात का किस्सा साझा किया. बिग बी जल्द 120 बहादुर फिल्म में नैरेशन देंगे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Amitabh Bachchan: सोनी टीवी के मशहूर क्विज़ शो कौन बनेगा करोड़पति के ताज़ा एपिसोड में गीतकार जावेद अख्तर और उनके बेटे अभिनेता-निर्देशक फरहान अख्तर हॉट सीट पर नजर आए. शो में होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ जमकर हंसी-मज़ाक और यादों का सिलसिला चला. बातचीत के दौरान बिग बी ने अपनी निजी ज़िंदगी से जुड़ा एक किस्सा सुनाकर दर्शकों का ध्यान खींचा.

दर्शक का सवाल और बिग बी का जवाब

कार्यक्रम के दौरान दर्शकों में से एक महिला ने अमिताभ बच्चन से उनकी और जया बच्चन की प्रेम कहानी के बारे में सवाल किया. उसने कहा कि सुना है उनकी कहानी फिल्म ज़ंजीर के सेट से शुरू हुई और तुरंत बाद शादी हो गई. इस पर अमिताभ मुस्कुराए और बोले “यह एक पारिवारिक शो है, इसे ऐसा ही रहने दीजिए. लेकिन चूंकि आपने पूछा है, तो बता दूं कि आप पूरी तरह गलत हैं.”

पहली मुलाकात की कहानी

इसके बाद अमिताभ बच्चन ने जया से अपनी पहली मुलाकात का किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया कि उन्हें और जया को ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म गुड्डी में कास्ट किया गया था. उन्होंने लगभग दस दिन तक शूटिंग भी की थी, लेकिन निर्देशक को लगा कि वह उस किरदार के लिए उपयुक्त नहीं रहेंगे क्योंकि उनकी फिल्म आनंद रिलीज़ हो रही थी. इसके बाद वह रोल धर्मेंद्र को दे दिया गया. अमिताभ ने आगे कहा कि जया और मेरी पहली मुलाकात वहीं हुई थी, लेकिन उसके बाद क्या हुआ, यह मैं नहीं बताऊंगा.

शो में यादगार लम्हे

जावेद अख्तर और फरहान अख्तर के साथ इस एपिसोड में कई किस्से और दिलचस्प बातें हुईं. अमिताभ और जावेद अख्तर की दोस्ती पुरानी है और शो के दौरान दोनों ने एक-दूसरे के साथ बीते दिनों की यादें ताज़ा कीं. दर्शकों के लिए यह एपिसोड बेहद खास साबित हुआ.

वर्कफ्रंट पर बिग बी

फिल्मों की बात करें तो अमिताभ बच्चन हाल ही में रजनीकांत और फहद फासिल के साथ एक्शन-क्राइम ड्रामा वेट्टाइयाँ में दिखे थे. इसके अलावा, वह सोनी टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 17 की मेजबानी भी कर रहे हैं.

आने वाला प्रोजेक्ट

अमिताभ बच्चन जल्द ही फरहान अख्तर की युद्ध पर आधारित फिल्म 120 बहादुर में अपनी आवाज़ देंगे. यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को रिलीज़ होने वाली है और इसमें बिग बी का नैरेशन एक अहम भूमिका निभाएगा.

calender
12 October 2025, 05:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag