अनिल कपूर की मां निर्मल कपूर का 90 साल की उम्र में निधन
अनिल कपूर की मां, निर्मला कपूर का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन की खबर मिलते ही अनिल कपूर के घर पर परिवार के सदस्य पहुंचने लगे हैं.

बॉलीवुड के कपूर परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. अनिल कपूर, बोनी कपूर और संजय कपूर की मां निर्मल कपूर का 2 मई को निधन हो गया. 90 वर्ष की उम्र में उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि वे उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं. शाम करीब 5:45 बजे उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया. हालांकि कपूर परिवार की ओर से अब तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
जाह्नवी कपूर पहुंचीं घर
निर्मल कपूर के निधन की खबर सामने आते ही पपराज़ी फोटोग्राफर वायरल भयानी ने कपूर निवास की तस्वीरें और वीडियो साझा किए, जिनमें बोनी कपूर अपनी बेटी अंशुला कपूर के साथ नजर आए. जाह्नवी कपूर भी अपने कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ घर पहुंचती दिखीं.
निर्मल कपूर ने सितंबर 2024 में अपना 90वां जन्मदिन मनाया था. उस मौके पर अनिल कपूर ने अपनी मां के साथ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा था कि 90 साल का प्रेम, शक्ति और अनगिनत बलिदान. आपकी मौजूदगी हर दिन हमारे जीवन को खुशी और सकारात्मकता से भर देती है. आपका बेटा होना मेरे लिए सौभाग्य है. जन्मदिन मुबारक हो, मम्मी!
निर्मल कपूर के 4 बच्चे
निर्मल कपूर, दिवंगत फिल्म निर्माता सुरिंदर कपूर की पत्नी थीं. उनके चार बच्चे हैं अनिल कपूर, बोनी कपूर, संजय कपूर और रीना कपूर. उनके पोते-पोतियों में सोनम कपूर, रिया कपूर, हर्षवर्धन कपूर, जान्हवी, खुशी, अंशुला, अर्जुन कपूर, शनाया कपूर और जहान कपूर शामिल हैं. रीना कपूर के बेटे मोहित मारवाह भी इस परिवार का हिस्सा हैं.
जुग जुग जीयो' का प्रमोशन
कुछ समय पहले अनिल कपूर एक रियलिटी शो में फिल्म 'जुग जुग जीयो' के प्रमोशन के दौरान पहुंचे थे, जहां एक प्रतियोगी और उसकी मां को देखकर वे भावुक हो गए थे. उन्होंने बताया था कि उनकी मां उनके लिए अपने हाथों से कपड़े सिलती थीं और वह सिलाई मशीन आज भी उन्हें याद है. यह पल उनके लिए बहुत भावनात्मक था.


