अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों पर किए थे आपत्तिजनक कमेंट, अब मांगी माफी: 'मैंने अपनी मर्यादा भूल दी थी'
फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने हाल ही में ब्राह्मणों पर की गई अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगी. गुस्से में आकर उन्होंने कुछ ऐसे शब्द कह दिए थे जो उन्हें नहीं कहने चाहिए थे. अब उन्होंने इस गलती को स्वीकार किया और अपने फैंस, परिवार और समाज से माफी मांगते हुए कहा कि वह आगे से इस पर काम करेंगे. जानिए पूरी कहानी और क्या था पूरा विवाद!

Anurag Kashyap Apologizes: फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पिछले कुछ दिनों से अपनी एक टिप्पणी को लेकर चर्चा में हैं. उनके ब्राह्मणों पर किए गए आपत्तिजनक कमेंट ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया था. इस बयान के बाद अनुराग कश्यप को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. अब उन्होंने इस मामले में माफी मांगी है और कहा है कि वह अपनी गलती को समझते हैं और भविष्य में इस तरह की हरकत नहीं दोहराएंगे.
अनुराग कश्यप का माफी वाला बयान
सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में, अनुराग कश्यप ने स्वीकार किया कि गुस्से में आकर उन्होंने एक गलत टिप्पणी की थी, जिससे उन्होंने अपने ही सम्मान और मर्यादा का उल्लंघन किया. उन्होंने लिखा, 'मैं गुस्से में आकर किसी के जवाब में अपनी मर्यादा भूल गया और ब्राह्मण समाज के बारे में कुछ ऐसे शब्द कह दिए, जो मुझे नहीं कहने चाहिए थे. यह समाज मेरे जीवन का अहम हिस्सा है, और मुझसे जुड़े कई लोग आज भी मेरे साथ हैं. मैं यह जानता हूं कि मेरी बातें बहुत से लोगों को आहत कर गईं.'
अनुराग ने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि उनके इस बयान से न सिर्फ ब्राह्मण समाज, बल्कि उनके परिवार और कई बुद्धिजीवियों को भी ठेस पहुंची. उन्होंने अपनी गलती का एहसास करते हुए कहा, "मुझे अब समझ में आया कि मैंने अपनी बातों को मुद्दे से भटका दिया और गुस्से में आकर गलत शब्दों का इस्तेमाल किया."
माफी की अपील
अनुराग कश्यप ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'मैं दिल से माफी मांगता हूं उन सभी से जिन्हें मैंने आहत किया. मैंने कभी भी उन शब्दों को नहीं कहना चाहा था लेकिन आवेश में आकर किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए मैं ऐसा कर बैठा. मैं अपने दोस्तों, परिवार और समाज से माफी मांगता हूं और भविष्य में इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल न करने का वादा करता हूं. अब मैं अपने गुस्से पर काम करूंगा और जब भी किसी मुद्दे पर बोलूंगा, तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा.'
फिल्म 'फुले' को लेकर विवाद
दरअसल, अनुराग कश्यप की फिल्म फुले में जातिवाद पर कुछ सीन थे, जिनकी वजह से विवाद उठ खड़ा हुआ था. फिल्म को बचाते हुए उन्होंने ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी. उनके इस बयान के बाद कई जगहों पर उनके खिलाफ शिकायतें दर्ज की गईं और कुछ स्थानों पर उनके पुतले भी जलाए गए. इस विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि अंततः उन्हें सोशल मीडिया पर माफी मांगनी पड़ी.


