score Card

मैं फिर भी तुमको चाहूंगा... हर टूटे दिल की पहली आवाज हैं अरिजीत सिंह, सुपरहिट हुए हैं ये गाने

Arijit Singh Birthday Special: अरिजीत सिंह की भावपूर्ण आवाज ने मोहब्बत और ब्रेकअप के हर एहसास को जिया है. आज यानी 25 अप्रैल को सिंगर अपना 38वां जन्मदिन मना रहे. तो आइए इस खास मौके पर उनके 10 सबसे दर्दभरे गाने को फिर से याद करते हैं. ये गाने हर टूटे दिल की पहली पसंद हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

 Arijit Singh Birthday Special: बॉलीवुड में अगर किसी आवाज ने सबसे ज्यादा दिलों को छुआ है, तो वो हैं अरिजीत सिंह. चाहे मोहब्बत में डूबा कोई आशिक हो या फिर ब्रेकअप से टूटा दिल अरिजीत की आवाज हर दर्द को बयां करती है. पिछले कई सालों में उनके दर्दभरे गानों ने फैंस को इमोशनल कर दिया है और यही वजह है कि आज भी टूटे दिलों की पहली पसंद वही हैं.

25 अप्रैल 1987 को वेस्ट बंगाल में जन्में अरिजीत सिंह आज 38 साल के हो गए हैं. एक वक्त था जब 2005 में ‘इंडियन आइडल’ में उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा, लेकिन आज वे इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले सिंगर्स में गिने जाते हैं. आइए उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके 10 सबसे दर्दभरे गानों के बारे में, जो हर दिल को छू जाते हैं.

1. अगर तुम साथ हो

फिल्म भले ही फ्लॉप रही हो, लेकिन दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर पर फिल्माया गया ये गाना सुपरहिट हो गया. अलका याग्निक के साथ अरिजीत की आवाज़ ने इसे दिलों की धड़कन बना दिया.

2. हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया  

वरुण धवन और आलिया भट्ट पर फिल्माया गया ये रोमांटिक ट्रैक अरिजीत और श्रेया घोषाल की जुगलबंदी का जादू है. बिछड़े प्रेमियों की भावनाओं को बखूबी बयां करता है ये गाना.

3. रोके ना रुके नैना

अरिजीत सिंह की सोलो आवाज़ में ये गाना हर उस शख्स की कहानी कहता है जो चाह कर भी अपने जज़्बातों को रोक नहीं पाता.

4. मैं फिर भी तुमको चाहूंगा 

श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर पर फिल्माया गया ये गाना उन आशिकों के लिए है, जो मोहब्बत हार जाने के बाद भी उससे दूर नहीं हो पाते.

5. ऐ दिल है मुश्किल

रणबीर कपूर की आंखों से बहता दर्द और अरिजीत सिंह की आवाज़—इस गाने ने हर टूटे दिल का दर्द दुनिया के सामने रख दिया.

6. जनम जनम - दिलवाले  

शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी पर फिल्माया गया ये गाना अरिजीत की आवाज़ से और भी इमोशनल हो गया. हर जन्म में साथ निभाने का वादा करता ये गाना आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में शामिल है.

7. हमदर्द - एक विलेन  

सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर पर फिल्माया गया ये सॉन्ग अरिजीत की आवाज़ में बेहद सुकून देने वाला है, जो हर दर्द को राहत देता है.

8. ओ बेदर्दिया - तू झूठी मैं मक्कार  

रणबीर कपूर पर फिल्माए गए इस गाने में अरिजीत ने फिर एक बार यह साबित कर दिया कि जब बात दर्द की हो, तो उनकी आवाज़ से बेहतर कोई नहीं.

9. हमारी अधूरी कहानी - हमारी अधूरी कहानी  

इमरान हाशमी और विद्या बालन पर फिल्माए गए इस गाने में अरिजीत ने अधूरी मोहब्बत की पूरी दास्तां सुना दी. यह गाना हर अधूरी मोहब्बत का थीम बन चुका है.

10. कबीरा - ये जवानी है दीवानी  

रणबीर और दीपिका पर फिल्माया गया ये गाना अरिजीत की आवाज़ में ऐसा जादू लिए हुए है, जो हर सुनने वाले को कुछ पल के लिए रोक देता है.

calender
25 April 2025, 11:07 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag