score Card

काला बॉर्डर, सफेद साड़ी और धमाकेदार डांस... 91 की उम्र में आशा भोसले का ‘तौबा-तौबा’ परफॉर्मेंस हो रहा वायरल

Entertainment news: 91 साल की आशा भोसले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने करण औजला के गाने तौबा तौबा पर परफॉर्म किया है. ये वीडियो दुबई में एक कॉन्सर्ट के दौरान का हैं, जब उन्होंने अपने गाने और डांस से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

Entertainment news: दिग्गज गायिका आशा भोसले ने 91 साल की उम्र में भी स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. दुबई में आयोजित एक इवेंट के दौरान उन्होंने करण औजला के हिट सॉन्ग ‘तौबा तौबा’ गाया और उसके साथ बेहतरीन डांस मूव्स भी किए. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

आशा भोसले के इस प्रदर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वह काले बॉर्डर वाली सफेद साड़ी पहने, माइक हाथ में लिए, स्टेज पर खड़ी नजर आ रही हैं. उनके इस गाने और डांस मूव्स ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. ‘तौबा तौबा’ गाना, जो करण औजला ने लिखा, कंपोज और गाया है, विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एम्मी विर्क स्टारर फिल्म 'बैड न्यूज' का हिट ट्रैक है. आशा भोसले के इस गाने को गाने के अंदाज ने हर किसी का दिल जीत लिया. 

करण औजला का दिल छू लेने वाला रिएक्शन

गाने के क्रिएटर करण औजला ने आशा भोसले के इस परफॉर्मेंस पर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिखा की आशा भोसले जी, जो संगीत की देवी है, उन्होंने ‘तौबा तौबा’ गाया. यह मेरे लिए एक बेहद खास पल है. एक छोटे से गांव में पले-बढ़े उस बच्चे के लिए यह गर्व की बात है जिसने यह गाना लिखा और जिसकी कोई म्यूजिक बैकग्राउंड नहीं थी. यादगार पल बताते हुए औजला ने कहा कि इस गाने को दर्शकों और संगीत प्रेमियों ने खूब प्यार दिया, लेकिन यह पल मेरे जीवन का सबसे यादगार पल है. यह मुझे और बेहतरीन संगीत देने और यादें बनाने के लिए प्रेरित करता है. आशा जी ने इसे मुझसे भी बेहतर गाया. 

बता दें कि दुबई में आयोजित इस इवेंट में आशा भोसले और सोनू निगम ने लाइव परफॉर्मेंस दी. दोनों ने कोका-कोला एरिना में अपनी आवाज का जादू बिखेरा. इस इवेंट ने दर्शकों के लिए एक यादगार शाम बना दी. आशा भोसले ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र महज एक नंबर है. उनके प्रदर्शन ने यह दर्शाया कि प्रतिभा और संगीत की कोई सीमा नहीं होती.
 

calender
30 December 2024, 04:55 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag