score Card

बादशाह ने किया तगड़ा ट्रांसफॉर्मेशन, वीडियो देख फैंस हैरान, बोले- 'एपी ढिल्लों की तरह लग रहें'

Badshah Viral Video: बॉलीवुड के मशहूर गायक और रैपर बादशाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो बिल्कुल फिट नजर आ रहे हैं. बादशाह का नया, फिट अवतार देखकर उनके फैंस हैरान रह गए और उनकी जमकर तारीफ की. कई यूजर्स ने यह तक कहा है कि बादशाह एपी ढिल्लों से काफी मिलते-जुलते लग रहे हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Badshah Viral Video: बॉलीवुड के मशहूर गायक और रैपर बादशाह ने हाल ही में एक ऐसा वीडियो साझा किया, जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया. इस वीडियो में बादशाह ने अपना शानदार वजन घटाने और शारीरिक परिवर्तन का खुलासा किया. बादशाह, जो पहले अपनी मसल्स और बड़े शरीर के लिए पहचाने जाते थे, अब अपने नए और फिट अवतार में नजर आ रहे हैं. उनका यह बदलाव देखकर उनके फैंस हैरान रह गए हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

वीडियो ने सोशल मीडिया पर तेजी से लोकप्रियता हासिल की और इसने बादशाह के फैंस को उनके फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन की सराहना करने पर मजबूर कर दिया. कई यूजर्स ने उनके लुक को देखकर यह तक कह दिया कि वह एपी ढिल्लों से काफी मिलते-जुलते हैं. वीडियो पर आईं प्रतिक्रियाओं ने इस बात का खुलासा किया कि फैंस इस परिवर्तन को लेकर काफी उत्साहित हैं.

बादशाह का फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन

बादशाह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में वह अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "भाई, इतना स्लिम कैसे हो गए? टिप्स दे दो!" वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "अद्भुत परिवर्तन!" इस वीडियो का रेडिट पर भी जमकर चर्चा हो रही है, जहां कुछ यूजर्स ने यह अनुमान भी लगाया कि बादशाह ओजम्पिक उपचार का हिस्सा हो सकते हैं. एक यूजर ने लिखा, "क्या ओजम्पिक ने सबको पतला कर दिया?" 

फिटनेस के प्रति बादशाह का समर्पण

बादशाह ने पहले भी अपनी फिटनेस यात्रा के बारे में बात की है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि लॉकडाउन के दौरान वह वजन बढ़ाने की वजह से अपनी सहनशक्ति खो बैठे थे, और यह देखकर उन्होंने अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया. बादशाह ने कहा, "मैं मंच पर 120 मिनट तक एक्टिव रहने की बजाय महज 15 मिनट में थक जाता था. एक कलाकार के तौर पर, मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है, और यही कारण था कि मैंने वजन घटाने का फैसला किया." उन्होंने अपनी सेहत सुधारने के लिए न केवल कड़ी मेहनत की, बल्कि अपने स्लीप एपनिया की समस्या को भी दूर किया. बादशाह ने बताया कि पहले वह खर्राटों की समस्या से जूझ रहे थे, लेकिन अब वह पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. 

बादशाह का संगीत और अभिनय में दबदबा

बादशाह का वजन घटाना सिर्फ उनकी फिटनेस यात्रा का हिस्सा नहीं है, बल्कि वह संगीत की दुनिया में भी अपनी धाक जमाए हुए हैं. 'गेंदा फूल', 'हमीं', 'जुगनू' और 'डीजे वाले बाबू' जैसे सुपरहिट ट्रैक के साथ उन्होंने संगीत की दुनिया में अपनी पहचान बनाई है. इसके अलावा, बादशाह अभिनय की दुनिया में भी कदम रख चुके हैं और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'खानदानी शफाखाना' में नजर आएंगे.

calender
10 March 2025, 10:55 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag