score Card

Bigg Boss 18 का फिनाले आज, वोटिंग ट्रेंड में विवियन का नाम सबसे आगे, जानिए किस कंटेस्टेंट ने की सबसे ज्यादा कमाई

बस कुछ ही घंटों में 'बिग बॉस 18' को इस सीजन का विनर मिलने वाला है. फैंस के दिलों की धड़कनें तेज हो चुकी हैं और सभी अपनी पसंदीदा कंटेस्टेंट को ट्रॉफी जीतते देखने के लिए उत्सुक हैं. लेकिन ग्रैंड फिनाले से पहले, आज हम आपको उस कंटेस्टेंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने इस सीजन में सबसे ज्यादा फीस ली और अपने शानदार गेम के कारण हर समय चर्चा में रहा.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’का आज ग्रैंड फिनाले है। फैंस उस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब इस सीजन का विनर घोषित होगा. 15 हफ्तों तक दर्शकों का मनोरंजन करने वाला यह शो अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. लेकिन फिनाले से पहले, हम आपको उस कंटेस्टेंट के बारे में बताएंगे, जिसने इस सीजन में सबसे ज्यादा फीस लेकर सबको चौंका दिया है. 

अपने शानदार खेल और व्यक्तित्व की वजह से लगातार सुर्खियों में बने रहे विवियन डीसेना ने इस शो से सबसे अधिक कमाई की है. तो आइए बाकी कंटेस्टेंट के फीस और बाकी कंटेस्टेंट्स के बारे में जानते हैं.

विवियन डीसेना ने कमाए सबसे ज्यादा पैसे

‘बिग बॉस 18’ में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट विवियन डीसेना हैं. हर हफ्ते 5 लाख रुपये की फीस के साथ, 15 हफ्तों तक चलने वाले इस शो से उन्होंने कुल 75 लाख रुपये कमाए. यदि विवियन शो जीत जाते हैं, तो उन्हें 50 लाख रुपये की इनामी राशि भी मिलेगी, जिससे उनकी कुल कमाई 1.25 करोड़ रुपये हो जाएगी. 

बाकी कंटेस्टेंट्स की फीस

विवियन के अलावा, अन्य फाइनलिस्ट की हफ्ते की फीस इस प्रकार है. 

- करणवीर मेहरा: ₹3 लाख  

- अविनाश मिश्रा: ₹1.5 लाख  

- रजत दलाल: ₹1 लाख  

- चुम दरांग: ₹2 लाख  

- ईशा मालवीय: ₹2 लाख  

विवियन डीसेना का करियर और सफर

28 जून 1988 को मध्य प्रदेश के उज्जैन में जन्मे विवियन डीसेना ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. उनके पिता पुर्तगाली और मां हिंदू हैं. साल 2007 में मॉडलिंग शुरू करने के बाद, उन्हें पहला बड़ा ब्रेक एकता कपूर के शो ‘कसम से’में मिला. मधुबाला - एक इश्क एक जुनून, शक्ति - अस्तित्व के एहसास की जैसे शोज़ से उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बनाई. रियलिटी शो‘झलक दिखला जा सीजन 8’और ‘फीयर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7’में भी उन्होंने अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया. बता दें कि विवियन ने साल 2022 में मिस्र की जर्नलिस्ट नूरन अली से शादी की. उनकी एक बेटी है, जिसका नाम लायन है.

फिनाले का इंतजार

आज रात शो का विनर तय होगा, लेकिन फीस के मामले में विवियन डीसेना पहले ही इस सीजन के 'चैंपियन' साबित हो चुके हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह ट्रॉफी भी अपने नाम कर पाते हैं.  

calender
19 January 2025, 01:35 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag