score Card

Bigg Boss 19 First Eviction: बिग बॉस के घर में पहला ट्विस्ट... इस कंटेस्टेंट का खेल शुरू होते ही खत्म

बिग बॉस 19 ने पहले ही दिन धमाकेदार शुरुआत की जब फरहाना भट्ट को घर से बेघर होने का झटका लगा. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब उन्होंने सीक्रेट रूम में धमाकेदार एंट्री मारकर दर्शकों को हैरान कर दिया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Bigg Boss 19 First Eviction: रियलिटी शो बिग बॉस 19 का शुरुआत काफी धमाकेदार अंदाज में हुआ और पहले ही दिन दर्शकों को बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला. इस बार शो ने दर्शकों को न सिर्फ ड्रामा ही नही बल्कि सरप्राइज से भी भर दिया. सबसे चौंकाने वाली घटना रही फरहाना भट्ट का घर से बाहर होना. हालांकि अभी घर से बेघर असली नहीं था. बिग बॉस ने फरहाना को सीधे बाहर भेजने के बजाय सीक्रेट रूम में रखा जहां से अब वह घरवालों की हर हरकत और बातचीत पर नजर रख सकती हैं. 

फरहाना भट्ट बनीं पहली बेघर प्रतियोगी

घरवालों से पूछा गया कि उनमें से कौन घर में रहने लायक नहीं है. लंबी बहस और वोटिंग के बाद सबसे ज्यादा वोट फरहाना भट्ट के खिलाफ गए. इसके बाद बिग बॉस ने उन्हें घर से बेघर घोषित कर दिया. लेकिन ट्विस्ट यह रहा कि फरहाना को गुपचुप तरीके से सीक्रेट रूम भेज दिया गया. अब वह वहीं से घरवालों पर नजर रखेंगी और बाद में वापसी कर सकती हैं.

सीक्रेट रूम में फरहाना को मिली रणनीतिक बढ़त

फरहाना अब बाकी प्रतियोगियों की साजिशों, बातचीत और गठबंधनों को बिना देखे-सुने नहीं छोड़ेंगी. उनके पास यह मौका होगा कि जब वह घर में दोबारा लौटेंगी, तो पूरी रणनीति के साथ खेल में उतरेंगी. उनके निष्कासन और वापसी के इस ट्विस्ट ने उन्हें पहले ही दिन सुर्खियों का हिस्सा बना दिया है.

फरहाना भट्ट कौन हैं?

फरहाना भट्ट एक जानी-मानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और टेलीविजन पर्सनालिटी हैं. उन्होंने बिग बॉस 19 में ग्लैमरस अंदाज में एंट्री की थी. लेकिन पहले ही दिन उन्हें बाहर कर सीक्रेट रूम में भेजने का फैसला उन्हें शो की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट बना चुका है.

पहले दिन का ड्रामा

फरहाना के बाहर होने के ट्विस्ट के अलावा, पहले ही दिन किचन में बवाल मच गया. जब बशीर अली ने ऑमलेट मांगने की कोशिश की, तो कुनिका सदानंद ने उन्हें खुद बनाने का सुझाव दिया. इसी बात पर दोनों के बीच तीखी बहस हो गई. जिससे घर का माहौल गरमा गया.

आगे क्या होगा बिग बॉस 19 में?

आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को नॉमिनेशन प्रक्रिया देखने को मिलेगी. प्रोमो में बिग बॉस ने संकेत दिया है कि घरवाले अब उन प्रतिभागियों को चुनेंगे जिन्हें वे बाहर करना चाहते हैं. ऐसे में ड्रामा, राजनीति और बदलते रिश्तों का सिलसिला और भी तेज़ होने वाला है. इस सीजन की खासियत यह भी है कि दर्शक शो को टीवी पर रात 10:30 बजे से पहले, रात 9 बजे ही जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं.

calender
26 August 2025, 10:04 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag